नई दिल्ली: 14वें हॉकी विश्वकप से के लिए भुवनेश्वर पूरी तरह तैयार है. नवंबर-दिसंबर में होने वाले इस खिताबी मुकाबले में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है. इस बार विश्वकप का आयोजन 28 नवंबर से 16 दिसंबर के बीच होगा. इस बड़े खिताबी मुकाबले में 16 टीमें हिस्सा ले रही है. 16 टीमों को चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. मेजबान भारत को ग्रुप सी में बेल्जियम, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है. आइए अलग-अलग ग्रुप की बात कर लेते हैं.
ग्रुप A
अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, स्पेन और फ्रांस
ग्रुप B
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, आयरलैंड और चीन
ग्रुप C
भारत, बेल्जियम, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका
ग्रुप D
में नीदरलैंड्स, जर्मनी, मलेशिया और पाकिस्तान
बता दें कि ग्रुप स्टेज के मुकाबले 28 नवम्बर से 9 दिसम्बर तक खेले जाएंगे. 10 और 11 दिसम्बर को हर ग्रुप की दूसरे और तीसरे नंबर की टीमें क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए आपस में खेलेगी. जबकि दहर ग्रुप की टॉप टीमें सीधे क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. 12 और 13 दिसम्बर को क्वार्टरफिनाल और 15 दिसम्बर को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद फाइनल मुकाबला 16 दिसम्बर को कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा.
कब-कब भारतीय टीम खेलेगी मैच
- 28 नवम्बर: भारत vs दक्षिण अफ्रीका
- 2 दिसम्बर: भारत vs बेल्जियम
- 8 दिसम्बर: भारत vs कनाडा