Hockey World Cup 2018: प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने उतरेगी अर्जेंटीना, जानिए कब-कहां खेला जाएगा मैच
Hockey World Cup 2018 में आज दो बड़े मैच खेले जाएंगे. पहला मैच फ्रांस और स्पेन के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच ओलंपिक विजेता अर्जेंटीना और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.
![Hockey World Cup 2018: प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने उतरेगी अर्जेंटीना, जानिए कब-कहां खेला जाएगा मैच Hockey World Cup 2018 New Zealand vs France Argentina vs New Zealand match preview Hockey World Cup 2018: प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने उतरेगी अर्जेंटीना, जानिए कब-कहां खेला जाएगा मैच](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/03153521/aerjentina.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: Hockey World Cup 2018 में आज दो बड़े मैच खेले जाएंगे. पहला मैच फ्रांस और स्पेन के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच ओलंपिक विजेता अर्जेंटीना और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. आज टीमों का लक्ष्य प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की होगी.गोंजालेज, विंसी रोमियू, पाउ कुइमिदा और कप्तान मिगुइल डलास जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों वाली स्पेन को रोकना फ्रांस के लिए कठिन चुनौती होगी. फ्रांस की टीम 28 बरस के लंबे अंतराल के बाद विश्व कप खेल रही है. ऐसे में हर हाल में वह जीत चाहेगी.
वहीं आज के दूसरे मुकाबले की बात करें तो अर्जेंटीना अपना दूसरा मैच जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने उतरेगी. अपने पहले मैच में अर्जेंटीना ने स्पेन को बेहद नजदीकी मैच में 4-3 से हराया था. अर्जेंटीना के लिंकमैन ऑगस्टीन मजीली और पेनाल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ गोंजालो पिलात शानदार फॉर्म में हैं. वहीं न्यूजीलैंड को हर संभव प्रयास करना होगा कि उसका डिफेंस मजबूत रहे और विश्वनंबर 2 टीम अर्जेंटीना आसानी से उनके किले को भेद न पाए. न्यूजीलैंड में स्टीफन जैनस, हयूगो इंगलिस, केन रसेल जैसे बड़े खिलाड़ी हैं. साथ ही टीम में स्टार डिफेंडर पैड्रो इबारा और जुआन विवाल्डी भी है. ऐसे में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है.
कब खेला जाएगा मैच
स्पेन बनाम फ्रांस- 5 बजे अर्जेंटीना बनाम न्यूजीलैंड- 7 बजे
Are you ready for the day 6????????? Odisha #HWC2018 Bhubaneswar ⏰ 17:00 IST (GMT+5.30) 19:00 IST (GMT+5.30) Comment flag of the country you are cheering for today! ???????? ???????? ???????? ???????? Check the list of broadcasters https://t.co/8WmUZUo3ey ???? https://t.co/XF0WNUXGPF pic.twitter.com/ahkvJEJwI9
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) December 3, 2018
यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण
हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस (हिंदी)/HD
इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस/HD इसके साथ ही सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है. बता दें कि इस टूर्नामेंट में 16 देश हिस्सा ले रहे हैं. सभी 16 देशों को चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. भारत ग्रुप सी में हैं. इस ग्रुप में बेल्जियम, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भी हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)