नई दिल्ली: भुवनेश्वर में आज हॉकी विश्व कप का आगाज हो जाएगा. कल इस टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा. आज उद्घाटन समारोह होगा और इस समारोह में कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी. भारत इस बार इस समारोह की मेजबानी कर रहा है. भारत ने इससे पहले 1982 और 2010 में हॉकी विश्व कप की मेजबानी की थी.


क्या खास होगा ओपनिंग सेरेमनी में

आज होने वाले ओपनिंग सेरेमनी में डांस और म्यूजिक का जबरदस्त धमाल देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं कि इस ओपनिंग सेरेमनी में कौन-कौन से सितारे परफॉर्म करेंगे और आप इस शानदार ओपनिंग सेरेमनी को कब और कहां देख सकते हैं.

हॉकी विश्व कप के इस 14वें संस्करण में महान संगीतकार एआर रहमान परफॉर्म करेंगे. रहमान के अलावा मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अपने परफॉर्मेंस का जलवा बिखेरेंगी. रहमान और माधूरी के अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी दर्शकों का मनोरंजन करते हुए दिखेंगे.

कहां होगी ओपनिंग सेरेमनी?

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के कलिंगा एथलेटिक्स स्टेडियम में होगी.

कितने बजे देख शुरू होगा ओपनिंग सेरेमनी

ओपनिंग सेरेमनी 27 नवंबर को शाम 5.30 बजे से देख सकेंगे.


कहां देख सकते हैं ओपनिंग सेरेमनी लाइव?


पुरुष हॉकी विश्व कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और दूरदर्शन पर भी देख सकेंगे.