Hockey World cup 2018: शाहरुख़, माधुरी और रहमान ने बांधा समा, विश्वकप का हुआ भव्य आगाज
शाहरूख खान के बाद स्टेज पर माधुरी दीक्षित आईं. उन्होंने ‘धरती का गीत’ नामक नृत्य नाटिका में 1000 कलाकारों के साथ प्रस्तुति दी.
भुवनेश्वर: ह़ॉकी विश्वकप 2018 का आगाज हो गया है. उद्घाटन समारोह के साथ ही 19 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का बिगुल बज गया. इस मौके पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वर्ल्डकप के शुरू होने का एलान किया. उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके प्रदेश को यह मौका मिला है. मुख्यमंत्री पटनायक से पहले एफआईएच के प्रेसीडेंट डॉ नारिंदर बत्रा स्टेज पर आए हैं और समारोह के इतने बड़े स्तर पर आयोजन के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और पूरे प्रदेश को धन्यवाद दिया.
उद्घाटन समारोह की शुरुआत एआर रहमान के सुरों के साथ हुआ. रहमान ने अपनी आवाज में हॉकी विश्वकप 2018 का थीम गीत 'जय हिंद, जय इंडिया' गाकर समा बांध दिया.
इसके साथ ही ओडिशा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया जिसने किसी खेल को स्पॉनसर करने का फैसला किया है. ओड़िशा अगले पांच साल तक पुरुष और महिला हॉकी टीम को स्पॉनसर करने का फैसला किया है.
रहमान के धमाकेदार परफॉर्मेंस के बाद दर्शकों को जिस वक्त सा बेसब्री से इंतजार था वह वक्त आ गया. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान स्टेज पर आए और लोगों से हॉकी खेलने और देखने की अपील की. उन्होंने बताया कि किस तरह लोग हॉकी को भूल रहे हैं और कहा कि अब हमारी बारी है कि हम अपने इस खेल को आगे ले जाए. उन्होंने अपने सुपरहिट फिल्म 'चक दे इंडिया' फिल्म का फेमस डायलॉग बोला 'ये सत्तर मिनट' भी बोला.
शाहरूख खान के बाद स्टेज पर माधुरी दीक्षित आईं. उन्होंने ‘धरती का गीत’ नामक नृत्य नाटिका में 1000 कलाकारों के साथ प्रस्तुति दी.
अंत में ऑस्कर विजेता म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने एकबार फिर अपने सुरों की महफिल सजाई. उन्होंने पहली प्रस्तुति प्रसिद्ध गीत 'दिल से रे' की दी. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई मशहूर गीत गाए. इसके साथ ही हॉकी विश्व कप 2018 के शुरू होने की घोषणा हो गई. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हॉकी विश्व कप में हिस्सा ले रहे सभी देशों को शुभकामनाएं दीं.