Hockey World Cup 2018: एआर रहमान का रचा हॉकी विश्व कप का थीम सॉन्ग हुआ जारी
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 28 नवंबर से शुरू हो रहे हॉकी विश्व कप का थीम सॉन्ग शुक्रवार को सिंगर और ऑस्कर विजेता ए आर रहमान की मौजूदगी में जारी किया गया.
![Hockey World Cup 2018: एआर रहमान का रचा हॉकी विश्व कप का थीम सॉन्ग हुआ जारी Hockey World Cup 2018: Released Hockey World Cup theme song continues Hockey World Cup 2018: एआर रहमान का रचा हॉकी विश्व कप का थीम सॉन्ग हुआ जारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/23194516/get.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 28 नवंबर से शुरू हो रहे हॉकी विश्व कप का थीम सॉन्ग शुक्रवार को सिंगर और ऑस्कर विजेता ए आर रहमान की मौजूदगी में जारी किया गया. थीम सॉन्ग 'जय हिंद, जय इंडिया' के मशहूर गीतकार गुलजार ने लिखा है.
रहमान 27 नवंबर को हाकी विश्व कप के उद्घाटन समारोह में परफार्म करेंगे. रहमान ने ट्विटर पर लिखा, "नवीन पटनायक जी ने विश्व कप हाकी 2018 का थीम सॉन्ग जारी किया."
@Naveen_Odisha ji just released the #woldcuphockey 2018 anthem pic.twitter.com/WVHDxPbbBE
— A.R.Rahman (@arrahman) November 23, 2018
ग्रेमी और ऑस्कर पुरस्कार विजेता रहमान का प्रदेश पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने मुख्यमंत्री निवास पर पटनायक के साथ लंच किया. विश्व कप के थीम सॉन्ग में रहमान के साथ सुपरस्टार शाहरूख खान भी नजर आएंगे. इसका म्यूजिक वीडियो 25 नवंबर को जारी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- हमने 17 मिनट में बाबरी तोड़ दी थी तो कानून बनाने में कितना समय लगता है: संजय राउत राजस्थान: बीकानेर में पति के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं पत्नी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान तेलंगाना: विधानसभा चुनाव लड़ रहे नेता ने वोटर्स को बांटे चप्पल, बोले- वादे पूरे न करूं तो इन्हीं से पीटना#Repost The Hook Step Challenge by @iamsrk & me! Get swanky, wear a smile, turn on your camera, face the light & post your entry on my Facebook. Don’t forget to use the hashtag #HeartBeatsForHockey with the entries. https://t.co/mvcF8Lrxtq @dop_ravivarman pic.twitter.com/opMo1Ie7T4
— A.R.Rahman (@arrahman) November 22, 2018
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)