Hockey World Cup: क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए आज कनाडा से भिड़ेगा भारत, जानिए कहां देखें लाइव मैच
ग्रुप-सी में शामिल कनाडा एक मैच में हार और एक मैच में ड्रॉ होने के साथ तीसरे स्थान पर है, वहीं बेल्जियम भी चार प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है.
Hockey World Cup 2018: हॉकी विश्व कप में ग्रुप-सी के दो बड़े मैच होने वाले है. इन मैचों में पहले बेल्जियम और साउथ अफ्रीका का मुकाबला होगा. तो, वहीं दूसरा मैच भारत और कनाडा के बीच होगा. भारतीय टीम ने ओडिशा हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट में ग्रुप-सी में चार प्वाइंट्स के साथ सबसे ऊपर है लेकिन अगर उसे क्वार्टर फाइनल की राह तय करनी है, तो आज कनाडा के खिलाफ खेले जाने वाले आखिरी ग्रुप मैच में उसे जीत हासिल करनी ही होगी. भारत ने इस टूर्नामेंट की शुरूआत अच्छी की थी. उसने दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में 5-0 से हराया था. हालांकि, बेल्जियम के खिलाफ उसका मैच 2-2 से ड्रॉ हुआ था.
???? | MATCHDAY | @SA_Hockey_Men hold the edge but @BELRedLions have everything going right for them in this World Cup!#HWC2018 #Odisha2018 ???????? #BELvRSA ???????? pic.twitter.com/ImOndSdEIJ
— Hockey World Cup 2018 - Host Partner (@sports_odisha) December 8, 2018
ग्रुप-सी में शामिल कनाडा एक मैच में हार और एक मैच में ड्रॉ होने के साथ तीसरे स्थान पर है, वहीं बेल्जियम भी चार प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है. भारतीय टीम गोल के आधार पर अपने ग्रुप में शीर्ष पर है. ऐसे में कनाडा के खिलाफ ड्रॉ मैच भी उसे क्वार्टर फानइल तक पहुंचा देगा. हालांकि, भारतीय कोच हरेंद्र सिंह को जीत से कम कुछ मंजूर नहीं है.
???? | MATCHDAY | @TheHockeyIndia will hope for a better showing than these numbers!#HWC2018 #Odisha2018 ???????? #CANvIND ???????? pic.twitter.com/WVXApjrOEe
— Hockey World Cup 2018 - Host Partner (@sports_odisha) December 8, 2018
कोच हरेंद्र की यह बात सही है कि अगर भारतीय टीम ने कनाडा के खिलाफ मैच में अधिक गोल खाए और हार का सामना किया, तो क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के उसके अवसर अन्य दो टीमों के मैच के परिणाम पर निर्भर करेंगे, जो उनके लिए हो यह संभव नहीं है. इसके लिए सबसे जरूरी है भारतीय टीम का पेनाल्टी कॉर्नर का सही इस्तेमाल करना.
भारतीय टीम ने हॉकी विश्व कप के पिछले 13 एडिशन में से केवल एक में खिताबी जीत हासिल की है. साल 1975 में पाकिस्तान को कड़े मुकाबले में 2-1 से हराकर उसने विश्व कप अपने नाम किया था. एक बार फिर इस पल को जीने के लिए और कदम बढ़ाने के लिए वह कनाडा के खिलाफ हर हाल में जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
कितने बजे खेला जाएगा कौन सा मैच
बेल्जियम बनाम साउथ अफ्रीका , शाम 5.00 बजे से कनाडा बनाम भारत, शाम 7.00 बजे से