Argentina vs South Africa Hockey World Cup 2023: हॉकी मेन्स वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है. इसका पहला मैच अर्जेंटीना और दक्षिण अफ्रीका के बीच भुवनेश्वर में खेला गया. इस मुकाबले में अर्जेंटीना ने 1-0 से जीत दर्ज की. टीम के लिए एक मात्र गोल कैसेला माइको ने किया. दक्षिण अफ्रीका ने पूरे मुकाबले के दौरान गोल करने के लिए संघर्ष किया. हालांकि सफलता नहीं मिली. अब इस मैच के बाद तीन और मुकाबले खेले जाएंगे. टीम इंडिया आज शाम स्पेन के खिलाफ मैच खेलने मैदान में उतरेगी.


मुकाबले की शुरुआत में दोनों ही टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई दिखाई दीं. लिहाजा पहले और दूसरे क्वार्टर में एक भी गोल नहीं हो सका. लेकिन तीसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने बाजी मार ली. टीम के बेहतरीन खिलाड़ी कैसेला माइको ने 42वें मिनट में गोल किया. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने काफी संघर्ष किया, लेकिन तीसरे क्वार्टर में गोल नहीं हो सका. इसके बाद चौथे क्वार्टर में भी एक भी गोल नहीं हुआ. लिहाजा अर्जेंटीना को फुल टाइम तक 1-0 से जीत मिल गई. 


अर्जेंटीना और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में विश्व कप 2023 का पहला यलो कार्ड दिखाया गया. रेफरी ने अर्जेंटीना के खिलाड़ी निकोलस कीनन को फाउल करने पर यलो कार्ड दिखाया. 


गौरतलब है कि हॉकी मेन्स विश्वकप 2023 के पहले दिन इस मुकाबले के बाद ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के बीच भुवनेश्वर में मैच खेला जाएगा. वहीं तीसरा मुकाबला इंग्लैंड और वेल्स के बीच राउरकेला में खेला जाएगा. टीम इंडिया भी आज ही टूर्नामेंट में पहला मैच खेलेगी. उसका सामना स्पेन से शाम 7 बजे होगा. यह मैच राउरकेला में आयोजित होगा. 






यह भी पढ़ें : IND vs SL: टीम इंडिया की जीत के बाद कोहली और ईशान किशन ने किया जमकर डांस, वायरल हो रहा ईडन गार्डन्स का वीडियो