Hockey World Cup 2023: हॉकी विश्वकप में इस बार टीम इंडिया को ये पांच खिलाड़ी बना सकते हैं चैंपियन, धांसू रहा है रिकॉर्ड
Hockey World Cup 2023: हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के पास चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है. इस बार टीम को ये पांच खिलाड़ी खिताब जितवा सकते हैं.
![Hockey World Cup 2023: हॉकी विश्वकप में इस बार टीम इंडिया को ये पांच खिलाड़ी बना सकते हैं चैंपियन, धांसू रहा है रिकॉर्ड Hockey World Cup 2023 five player can make India champion Akashdeep Singh Harmanpreet Singh pr sreejesh Hockey World Cup 2023: हॉकी विश्वकप में इस बार टीम इंडिया को ये पांच खिलाड़ी बना सकते हैं चैंपियन, धांसू रहा है रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/11/72e68a8541f135c7f910264844404e6a1673455720061344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hockey World Cup 2023: हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (Hockey World Cup 2023) की शुरुआत 13 जनवरी, शुक्रवार से होगी. इस बार का वर्ल्ड कप ओडिशा में खेला जाएगा. घर में खेले जाने इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के पास एक बार फिर चैंपियन बनने का मौका है. भारतीय टीम ने इससे पहले 1975 में वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. इस बार टीम इंडिया इस लंबे इंतज़ार को खत्म कर सकती है. टीम को इस बार का वर्ल्ड कप जिताने में ये पांच खिलाड़ी अहम योगदान दे सकते हैं. आइए जानते हैं कौन हैं टीम के पांच खास खिलाड़ी.
1 आकाशदीप सिंह गोल मशीन
टीम के स्टार खिलाड़ी आकाशदीप सिंह ने भारत के लिए 2012 में डेब्यू किया था. आकाश एक अनुभवी खिलाड़ी हैं. वो 200 से ज़्यादा मैच खेल चुके हैं. आकाश 80 से ज़्यादा गोल कर चुके हैं. इन्हें गोल मशीन के नाम से भी जाना जाता है. आकाशदीप इस साल अपना तीसरा वर्ल्ड कप खेलेंगे.
2 कप्तान हरमनप्रीत सिंह
टीम के स्टार डिफेंडर हरमनप्रीत कौर इस बार टीम की कमान संभालेंगे. उन्होंने इससे पहले 2018 का वर्ल्ड कप भी खेला था, लेकिन इस बार बतौर कप्तान उन पर ज़्यादा प्रेशर होगा. हरमनप्रीत कौर ने अपने करियर में जूनियर वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट्स जीते हैं.
3 मनप्रीत सिंह
पिछले वर्ल्ड कप में टीम की कमान संभालने वाले मनप्रीत सिंह इस बार टीम में एक सामान्य खिलाड़ी के रूप में शामिल होंगे. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जिता था. मनप्रीत सिंह टीम के लिए इस वर्ल्ड कप में अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.
4 मनदीप सिंह
मनदीप सिंह की खासियत अलग है. मनदीप सिंह विरोधी टीम को धोखा देने और पेनल्टी कॉर्नर लेने में काफी एक्पर्ट हैं. 2022 में वो टीम के लिए सर्वाधिक गोल दागने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर रहे थे. उन्होंने कुल 13 गोल दागे थे.
5 गोलकीपर पीआर श्रीजेश
पीआर श्रीजेश टीम के अनुभवी गोलकीपर हैं. पीआर श्रीजेश इस बार अपना तीसरा वर्ल्ड कप खेलेंगे. उनका यह अनुभव टीम के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)