Asian Champions Trophy 2023: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी मैचों की टिकट बिक्री हुई शुरू, पढ़ें कैसे और कितने में खरीद सकेंगे आप
Asian Champions Trophy: चेन्नई में 3 अगस्त से 12 अगस्त तक एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले खेले जायेंगे, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच 9 अगस्त को मुकाबला खेला जाएगा.
Asian Champions Trophy 2023 Match Ticket Sale Start: हॉकी इंडिया की मेजबानी में चेन्नई के एग्मोर में स्थित मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में 3 से 12 अगस्त तक एशियन चैंपियंस ट्रॉफी मैचों का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर कुछ समय पहले दिल्ली में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की उपस्थिति में ट्रॉफी का अनावरण भी किया गया था. वहीं अब सभी मैचों के लिए टिकटों की कीमत को भी जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही ऑनलाइन और ऑफलाइन इन टिकटों को कैसे खरीदा जा सकता उसकी जानकारी भी जारी कर दी गई है.
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान भारत के अलावा कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान, जापान और चीन की टीम शामिल है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 3 अगस्त को चीन के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी. इसके बाद 4 अगस्त को जापान और 6 को मलेशिया और उसके बाद कोरिया से टीम को मैच खेलना है. पाकिस्तान के साथ भारतीय टीम 9 अगस्त को मुकाबला खेलेगी.
सभी मैचों की टिकटों की कीमत को लेकर बात की जाए तो मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम के ईस्ट स्टैंड – ब्लॉक ए और ईस्ट स्टैंड – ब्लॉक बी की टिकट की कीमत 400 रुपए है. वहीं साउथ स्टैंड – ब्लॉक ए और ब्लॉक बी की कीमत 300 रुपए है. इन टिकटों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीदा जा सकता है. ऑफलाइन टिकट जहां स्टेडियम से मैच वाले दिन भी खरीदे जा सकते हैं. वहीं ऑनलाइन टिकटों की बिक्री Ticketgenie वेबसाइट पर होगी.
मैचों का यहां होगा लाइव प्रसारण
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अब तक भारतीय टीम 3 बार अपने नाम कर चुकी है. इस बाद टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला 11 अगस्त जबकि फाइनल 12 अगस्त को खेला जाएगा. वहीं सभी मैचों का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा जबकि मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी.
यह भी पढ़ें...
IND vs WI: विराट कोहली के मुरीद हुए दिनेश कार्तिक, बोले- ‘500वें मैच में भी पांचवें गेम के जैसी भूख’