Asian Games 2023: महिला हॉकी में भारत ने साउथ कोरिया से मैच बराबरी पर किया खत्म, सेमीफाइनल में जगह की पक्की
Asian Games 2023: भारतीय महिला हॉकी टीम ने पूल-ए में साउथ कोरिया के खिलाफ अहम मुकाबले को 1-1 से ड्रॉ पर खत्म किया. भारत की तरफ से इस मैच में एकमात्र गोल दीप ग्रेस ने किया.
Asian Games 2023, India vs South Korea Hockey Match: चीन के हांगझाऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में भारतीय महिला हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी देखने को मिल रहा है. साउथ कोरिया की महिला टीम के खिलाफ अहम मुकाबले में भारतीय टीम 1-1 से मैच को ड्रॉ पर खत्म कराने में कामयाब रही. इसी के साथ भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की भी कर ली है. पूल-ए में भारतीय महिला टीम 3 मुकाबलों के बाद अब 7 अंकों के साथ पहले स्थान पर है और अभी उसे पूल का आखिरी मैच हॉन्ग कॉन्ग की महिला टीम के खिलाफ खेलना है.
भारतीय टीम और साउथ कोरिया दोनों ही टीमों के इस समय 7-7 अंक हैं, लेकिन गोल के मामले में टीम इंडिया उनसे आगे है. हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ होने वाला मुकाबला भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए अधिक कठिन नहीं होगा क्योंकि हॉन्ग कॉन्ग की टीम को अपने शुरुआती तीनों ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो साउथ कोरिया की टीम ने खेल के 12वें ही मिनट में पहला गोल करते हुए भारतीय टीम पर दबाव बना दिया था. इसके बाद भारत ने तीसरे क्वार्टर में वापसी करते हुए दीप ग्रेस के शानदार गोल के जरिए मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. यहां से दोनों टीमों ने मुकाबले के अंत तक गोल करने के कई प्रयास किए लेकिन कोई भी सफल नहीं हो सका और मैच बराबरी पर खत्म हो गया.
अब तक भारत ने जीते एशियन गेम्स में 42 पदक
एशियन गेम्स 2023 में भारत के अब तक के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो कुल 42 पदक जीतने में कामयाबी हासिल हुई है. इसमें 11 गोल्ड मेडल के अलावा 16 सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. वहीं आज शाम को होने वाले एथलेटिक्स के इवेंट में भारत को कई पदक जीतने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें...