HOCKEY OLYMPIC QUALIFIERS 2024: हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर्स के मुकाबले में जापान ने दर्ज की जीत, चेक रिपब्लिक को 2-0 से हराया
Japan vs Czech Republic: जापान ने एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर्स 2024 के मुकाबले में चेक रिपब्लिक को हरा दिया. हसेंगवा मीयू को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
Japan vs Czech republic hockey: एफआईएच वीमेंस हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर्स 2024 के एक मुकाबले में जापान ने चेक रिपब्लिक को हरा दिया. रांची में खेले गए मुकाबले में जापान ने 2-0 से शानदार जीत दर्ज की. जापान ने शुरुआत से ही अटैकिंग गेम खेला. टीम के लिए पहले क्वार्टर में सुजुकी मिउ ने गोल दाग दिया. इसके बाद दूसरे क्वार्टर में भी बढ़त बनाए रखी. जापान ने तीसरे क्वार्टर में एक और गोल कर दिया. टीम ने मैच अंत तक बढ़त को बरकरार रखा और 2-0 से जीत दर्ज की. इस मुकाबले के लिए हसेंगवा मीयू को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जापान की टीम को जीत पर बधाई दी है.
जापान को पहली सफलता चौथे मिनट में मिली. टीम के लिए सुजुकी ने गोल दागा. पहले क्वार्टर में चेक गणराज्य की तरफ से एक भी गोल नहीं हो सका. हालांकि टीम मैच में आने की लगातार कोशिश कर रही थी. लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. चेक गणराज्य को 40वें मिनट में फिर नुकसान हुआ. जापान की खिलाड़ी ओइकावा ने गोल दाग दिया. जापान ने मैच के अंत तक बढ़त को बनाए रखा और मैच जीत लिया.
गौरतलब है कि टूर्नामेंट के पहले मुकाबले मे जर्मनी ने चिली पर एकतरफा जीत दर्ज की. उसने 3-0 से मैच जीता. जर्मनी के लिए पहला गोल सेलिन औरुज ने किया. वहीं दूसरा गोल जेट फ्लेसचुज ने किया. टीम के लिए तीसरा गोल लिजा नोल्टे ने दागा.
बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हॉकी मुकाबले को लेकर एक्स पर पोस्ट शेयर की है. उन्होंने हॉकी इंडिया के तमाम अधिकारियों से मुलाकात भी की. मुख्यमंत्री ने इन्हें समापन समारोह के लिए आमंत्रित किया है.
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM से विकास आयुक्त श्री अविनाश कुमार, खेल सचिव श्री मनोज कुमार, खेल निदेशक श्री सुशांत गौरव एवं हॉकी इंडिया के महासचिव श्री भोलानाथ सिंह ने मुलाकात की। FIH हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के समापन समारोह में शामिल होने के लिए उन्होंने सीएम को आमंत्रित किया। pic.twitter.com/z3QDAfvqy5
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) January 13, 2024
#FIH HOCKEY OLYMPIC QUALIFIERS 2024 #RANCHI
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) January 13, 2024
जापान VS चेक रिपब्लिक के बीच खेले गए पहले मुकाबले में जापान 2/0 से विजयी।
पहला गोल SUZUKI Miyu और दूसरा गोल OIKAWA Shihori ने किया।
प्लेयर ऑफ द मैच से HASEGAWA Miyu सम्मानित #HOCKEYINVITES#ENROUTETOPARIS@TheHockeyIndia pic.twitter.com/K74QoPDVEp
यह भी पढ़ें : Watch: विराट कोहली ने बताई जोकोविच के साथ पहले मैसेज की कहानी, जवाब आया तो जानें क्यों नहीं हुआ यकीन