Malaysia vs New Zealand: भारत में चल रहे हॉकी वर्ल्ड कप मुकाबले में मलेशिया ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हरा दिया. इस मुकाबले में मलेशिया ने शुरूआत से ही अपना दवाब न्यूजीलैंड पर बनाए रखा और कीवी टीम के मैच में वापसी करने का मौका नहीं दिया. मैच के पहल क्वार्टर में ही मलेशिया ने 1-0 की बढ़त बना ली हालांकि न्यूजीलैंड की टीम ने चौथे क्वार्टर में वापसी करने की कोशिश की पर वह दो गोल ही कर सकीं और यह मुकाबला हार गई.
मलेशिया ने न्यूजीलैंड को दी मात
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में आज हुए मुकाबले में मलेशिया ने शानदार खेल दिखाया. मलेशियाई टीम ने मैच के शुरूआत से ही आक्रमक रवैया बनाए रखा और 8वें मिनट में ही पहला गोल दाग दिया. मलेशिया के लिए पहला गोल सारी फैजल ने किया. इस गोल के बाद मलेशिया का आत्म विश्वास और बढ़ गया और टीम ने कीवी टीम पर और दवाब बना दिया. मलेशिया ने दूसरा गोल मैच के तीसरे क्वार्टर और 42वें मिनट में किया. टीम के लिए यह गोल रहीम राजेल ने किया और मलेशिया को 2-0 की बढ़त बना दी. मलेशिया के लिए तीसरा गोल भी सारी फजल ने किया उन्होंने 56वें मिनट में अपनी टीम के लिए गोल कर मैच में जीत सुनिश्चित कर दी.
न्यूजीलैंड ने की थी वापसी की कोशिश
मलेशिया के खिलाफ इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम शुरूआत से ही पिछड़ी हुई नजर आई. हालांकि टीम ने चौथे क्वार्टर में वापसी करने की कोशिश की और दो गोल भी किए. हालांकि कीवी टीम एक गोल से पिछड़ गई और यह मुकाबला 3-2 से हार गई. न्यूजीलैंड के लिए चौथे क्वार्टर में यह गोल 51वें मिनट में फिलिप्स हेडन ने किया वहीं इसके बाद 52वें मिनट में कीवी टीम ने दूसरा गोल किया. टीम के लिए यह गोल लेन सैम ने किया.
यह भी पढ़ें: