Hockey World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस को विश्वकप के दूसरे मुकाबले में बुरी तरह रौंदा, 8-0 से दर्ज की शानदार जीत
Australia vs France: हॉकी विश्वकप 2023 का आयोजन भारत में हो रहा है. इसके दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस को बुरी तरह हरा दिया. उसने 8-0 से जीत दर्ज की.
Australia vs France Hockey World Cup 2023: हॉकी विश्व कप 2023 के दूसरे मुकाबले में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस को बुरी तरह रौंद दिया. ऑस्ट्रेलिया ने भुवनेश्वर में खेले गए मुकाबले में 8-0 से दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया ने पहले क्वार्टर से ही दबाव बना लिया था और उसे अंत तक बरकरार रखा. टीम के लिए टॉम क्रैग और जेरेमी हायवर्ड ने तीन-तीन गोल दागे. जबकि फ्लेन ओगिलवी और टॉम विकैम ने एक-एक गोल किया. फ्रांस की टीम पूरे मुकाबले में संघर्ष करती दिखी. वे एक भी गोल नहीं कर पाए.
ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस के खिलाफ हॉकी विश्वकप 2023 के अपने पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की. उसने पहले क्वार्टर से ही दबाव बना लिया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले क्वार्टर में टॉम क्रैग ने गोल किया. उनके इस फील्ड गोल ने टीम को पहले क्वार्टर में 1-0 की बढ़त दिला दी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे क्वार्टर में तूफानी प्रदर्शन करते हुए तीन गोल कर डाले. इसमें फ्लेन ओगिलवी ने 26वें मिनट में फील्ड गोल किया. जबकि 26वें और 28वें मिनट में टीम को पेनल्टी कॉर्नर मिले. इस तरह दूसरा क्वार्टर खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से बढ़त बना ली थी.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने तीसरे क्वार्टर में भी अपना आक्रामक खेल जारी रखा. इसके जवाब में फ्रांस के खिलाफ संघर्ष जरूर कर रहे थे, लेकिन वे गोल करने में सफल नहीं हुए. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे क्वार्टर में भी तीन गोलकर कर दिए. टीम के लिए टॉम क्रैग ने 31वें मिनट में गोल किया. उन्होंने 44वें मिनट में भी गोल किया. जबकि जेरेमी हायवर्ड ने 38वें मिनट में गोल किया. इस तरह तीसरा क्वार्टर खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7-0 की बढ़त बना ली.
ऑस्ट्रेलिया ने चौथे क्वार्टर में भी दबाव बनाए रखा. टीम के लिए टॉम विकैम ने 53वें मिनट में एक गोल कर दिया. इस तरह पूल ए के दूसरे मुकाबले में 8-0 से शानदार जीत दर्ज की. बता दें की शुक्रवार की शाम टीम इंडिया भी अपना मैच स्पेन के खिलाफ खेलेगी.
Australia firmly dominated their first game of FIH Odisha Hockey Men's World Cup 2023 Bhubaneswar-Rourkela.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 13, 2023
🇦🇺AUS 8-0 FRA🇫🇷#HockeyIndia #HWC2023 #StarsBecomeLegends #AUSvsFRA #HockeyWorldCup2023@CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @FIH_Hockey pic.twitter.com/VyVL6TyOUt
यह भी पढ़ें : Hockey World Cup 2023: अर्जेंटीना ने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 1-0 से हराया, कैसेला माइको ने किया गोल