Hockey WC SF Live Telecast: हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (Hockey WC 2023) के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले आज (27 जनवरी) खेले जाएंगे. पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत जर्मनी से होगी, तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बेल्जियम और नीदरलैंड्स आमने-सामने होंगे. यह दोनों मुकाबले बेहद रोमांचक रहने की उम्मीद है. इसका बड़ा कारण यह है कि यह चारों टीमें हॉकी रैंकिंग में टॉप-4 पर काबिज़ हैं.


ऑस्ट्रेलिया बनाम जर्मनी
ऑस्ट्रेलिया की टीम हॉकी रैंकिंग में नंबर-1 पायदान पर है. पूल स्टेज में इस टीम ने फ्रांस और दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह शिकस्त दी थी. वहीं अर्जेंटीना के खिलाफ उसे ड्रॉ का सामना करना पड़ा. पूल-ए में टॉप पर रहने के बाद उसे सीधे क्वार्टरफाइनल में एंट्री मिली, जहां उसने स्पेन को 4-3 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. 


जर्मनी की टीम हॉकी रैंकिंग में नंबर-4 पर काबिज़ है. पूल स्टेज में दक्षिण कोरिया और जापान को शिकस्त दी थी, वहीं बेल्जियम के साथ उसका मुकाबला ड्रॉ रहा था. अपने पूल-बी में दूसरे पायदान पर रहने के कारण जर्मनी को क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए क्रॉसओवर मुकाबला खेलना पड़ा. क्रॉसओवर मुकाबले में जर्मनी ने फ्रांस को 5-1 से हराया और फिर क्वार्टरफाइनल में इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.


यह दोनों टीमें आज दोपहर 4.30 बजे भिड़ेंगी. भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा.


बेल्जियम बनाम नीदरलैंड्स
हॉकी रैंकिंग में नंबर-2 पर काबिज़ बेल्जियम ने अपने पूल-बी में दक्षिण कोरिया और जापान को बुरी तरह हराया था. वहीं जर्मनी के साथ उसका मुकाबला ड्रॉ रहा था. पूल में टॉप पर रहने के चलते हुए सीधे क्वार्टरफाइनल में जगह मिली. यहां बेल्जियम ने न्यूजीलैंड को 2-0 से शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल की टिकट पक्की की.


नीदरलैंड्स भी अपने पूल में टॉप पर रही थी. हॉकी रैंकिंग में नंबर-3 इस टीम ने अपने पूल-सी में मलेशिया, न्यूजीलैंड और चिली को एकतरफा शिकस्त दी थी. क्वार्टरफाइनल में भी इस टीम ने दक्षिण कोरिया को बुरी तरह 5-1 से मात दी. वर्ल्ड कप 2023 में यह एकमात्र टीम है, जिसने एक भी मैच नहीं हारा है.


इन दोनों टीमों के बीच शाम 7 बजे भिड़ंत शुरू होगी. यह मैच भी भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा.


कहां देखें मुकाबले?
हॉकी वर्ल्ड कप के इन दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर होगा. लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी.


यह भी पढ़ें...


ICC Awards: बेन स्टोक्स बने 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर', ऐसा रहा है पिछले साल इस ऑलराउंडर का परफॉर्मेंस