Hockey World Cup: साउथ कोरिया ने जापान को हराया, बराबरी पर छूटा जर्मनी-बेल्जियम मैच, जानें प्वॉइंट्स टेबल का ताजा हाल
Hockey World Cup Highlights: साउथ कोरिया ने जापान को 2-1 से हराया. जबकि जर्मनी-बेल्जियम मैच 2-2 की बराबरी पर छूटा. वहीं, भारतीय टीम अपना अगला मैच 19 जनवरी को वेल्स के खिलाफ खेलेगी.
Hockey World Cup Points Table: आज हॉकी वर्ल्ड कप के आखिरी मैच में जर्मनी के सामने बेल्जियम की टीम थी. दोनों टीमों के बीच यह मैच ड्रॉ पर छूटा. दरअसल, दोनों टीमें तय समय तक 2-2 गोल कर सकी. इस तरह मैच 2-2 की बराबरी पर छूटा. वहीं, बेल्जियम ने अपने पहले मैच में साउथ कोरिया को हराया था. बेल्जियम ने साउथ कोरिया को 5-0 के बड़े अंतर से हराकर अभियान की शुरूआत की थी. जबकि जर्मनी ने अपने पहले मैच में जापान को 3-0 से हराया था. बहरहाल, इस अहम मैच में दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर रही. इससे पहले साउथ कोरिया ने जापान को 2-1 से हराया.
आज क्या-क्या हुआ?
जर्मनी-बेल्जियम मैच से पहले साउथ कोरिया और जापान की टीम आमने-सामने थी. इस मैच में साउथ कोरिया ने जापान को 2-1 से हरा दिया. हालांकि, जापानी टीम ने शानदार खेला का नजारा पेश किया, टीम को शुरूआती बढ़त भी मिली, लेकिन जापानी टीम बढ़त को कायम रखने में नाकाम रही. इससे पहले जर्मनी ने जापान को 3-0 से हराया था. इसके अलावा हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना अगला वेल्स के खिलाफ खेलेगी. भारत और वेल्स के बीच यह मैच 19 जनवरी को खेला जाएगा. वहीं, यह भारतीय टीम का तीसरा मैच होगा. इससे पहले टीम इंडिया स्पेन और इंग्लैंड के खिलाफ खेल चुकी है. टीम इंडिया ने स्पेन को हराया था, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ मैच ड्रॉ रहा था. अब वह अपने पूल का तीसरा और आखिरी मैच वेल्स के खिलाफ खेलेगी.
पूल-ए
1- ऑस्ट्रेलिया- 1 जीत- 1 ड्रॉ, कुल प्वॉइंट्स- 4
2- अर्जेंटीना- 1 जीत- 1 ड्रॉ, कुल प्वॉइंट्स- 4
3- फ्रांस- 1 जीत, 1 हार- 2 प्वॉइंट्स
4- साउथ अफ्रीका- 2 हार- कुल प्वॉइंट्स- 0
पूल-बी
1- बेल्जियम- 1 जीत, कुल प्वॉइंट्स-3
2- जर्मनी- 1 जीत, कुल प्वॉइंट्स- 3
3- साउथ कोरिया- 1 हार, 1 जीत, कुल प्वॉइंट्स- 3
3- जापान- 2 हार, कुल प्वॉइंट्स- 0
पूल-सी
1- नीदरलैंड्स- 2 जीत- कुल प्वॉइंट्स- 6
2- न्यूजीलैंड- 1 जीत, 1 हार, कुल प्वॉइंट्स- 3
3- मलेशिया- 1 जीत, 1 हार, कुल प्वॉइंट्स- 3
4- चिली- 2 हार, कुल प्वॉइंट्स- 0
पूल-डी
1- इंग्लैंड- 1 जीत, 1 ड्रॉ, कुल प्वॉइंट्स- 4
2- भारत- 1 जीत, 1 ड्रॉ, कुल प्वॉइंट्स- 4
3- स्पेन- 1 जीत, 1 हार- कुल प्वॉइंट्स- 3
4- वेल्स- 2 हार, कुल प्वॉइंट्स- कुल प्वॉइंट्स
ये भी पढ़ें-
Hockey World Cup: जर्मनी और बेल्जियम का मैच 2-2 की बराबरी पर छूटा, ऐसा रहा मैच का हाल