IND vs China Hockey Final: भारतीय पुरुष हॉकी टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 (Asian Champions Trophy 2024) के फाइनल मुकाबले में चीन का सामना करेगी. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में कोरिया को 4-1 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी. वहीं दूसरी तरफ चीन ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में खुद को पहुंचाया. अब भारत और चीन के बीच खिताबी जंग आज यानी 17 सितंबर, मंगलवार को होगी. तो आइए जानते हैं कि आप इस मुकाबले को कब, कहां औ कैसे लाइव देख सकेंगे.
कहां खेला जाएगा भारत और चीन का फाइनल?
भारत और चीन के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का फाइनल हुलुनबुइर के मोकी ट्रेनिंग बेस में खेला जाएगा.
कब होगा फाइनल मैच?
भारत और चीन की हॉकी टीमों के बीच खेला जाने वाला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच आज यानी 17 सितंबर, मंगलवार को भारतीय समय के अनुसार दोपहर में 3:30 बजे से शुरू होगा.
कहां होगा लाइव प्रसारण?
भारत और चीन के बीच होने वाला फाइनल मैच सोनी नेटवर्क के जरिए भारत में टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा.
कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और चीन के बीच होने वाले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप के जरिए की जाएगी.
भारत बनाम चीन हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और चीन की हॉकी टीमों के बीच अब तक कुल 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन मैचों में भारत ने दबदबा बनाए रखते हुए 5 में जीत दर्ज की है, जबकि चीन ने सिर्फ 1 ही मुकाबला अपने नाम किया है.
गौर करने वाली बात यह है कि भारत और चीन की टीमें नियमित रुप से एक दूसरे के खिलाफ नहीं खेलती हैं. दोनों के बीच 2023 में सिर्फ एक मुकाबले खेला गया था. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 2016 में एक मैच, 2014 में एक मैच और 2013 में दो मैच खेले गए थे. आंकड़ो को देखकर यही लग रहा है कि टीम इंडिया आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लेगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि आज कौन सी टीम एशिया की चैंपियन बनती है.
ये भी पढ़ें...
सबसे तेज 50 विकेट से की शुरुआत, फिर 500 विकेट तक बनाया रिकॉर्ड, आर अश्विन का आंकड़ा चौंका देगा