IND vs NZ Hockey Match: ओडिशा में चल रहे 15वें हॉकी वर्ल्ड कप (Hockey World Cup) में आज भारतीय टीम के पास क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने का आखिरी मौका होगा. अपने पूल में टॉप पॉजिशन हासिल नहीं कर पाने के कारण भारतीय टीम को सीधे क्वार्टरफाइनल में जगह नहीं मिल पाई थी. ऐसे में उसके पास अब क्रॉसओवर मुकाबले के जरिए अंतिम-आठ में पहुंचने का विकल्प है. आज क्रॉसओवर मुकाबले में वह न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.
यह क्रॉसओवर मुकाबला नॉक आउट की तरह ही है. जीतने वाली टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंचेगी और हारने वाली टीम के पास 9वें से 12वें स्थान के लिए भिड़ने का विकल्प रह जाएगा. वैसे इस मुकाबले में भारतीय टीम का पलड़ा न्यूजीलैंड के खिलाफ भारी नजर आ रहा है. भारतीय टीम फिलहाल हॉकी वर्ल्ड रैंकिंग में छठे पायदान पर है. वहीं, न्यूजीलैंड की रैंकिंग 12वीं है. इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के प्रदर्शन में भी जमीन-आसमान का अंतर रहा है.
न्यूजीलैंड पर हावी नजर आ रही है भारतीय टीम
भारतीय टीम के लिए यह वर्ल्ड कप अब तक शानदार रहा है. उसने अपना पहला मैच स्पेन के खिलाफ 2-0 से जीता था. इसके बाद इंग्लैंड के साथ उसका मैच 0-0 से ड्रॉ रहा था. तीसरे मैच में भारत ने वेल्स के खिलाफ 4-2 से जीत दर्ज की थी. वह 7 अंकों के साथ अपने पूल-डी में दूसरे पायदान पर रही. गोल अंतर कम होने की वजह से वह पहला स्थान हासिल नहीं कर सकी थी. उधर, न्यूजीलैंड को अपने पूल में नीदरलैंड्स और मलेशिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. उसे एकमात्र जीत चिली जैसी कमजोर टीम के खिलाफ हासिल हुई थी. अपने पूल में वह तीसरे पायदान पर रही थी.
भारत-न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 44 हॉकी मैच खेले गए हैं. इनमें 24 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड के हिस्से 15 मैच आए हैं. 5 मैच ड्रॉ रहे हैं. पिछले चारों मुकाबलों में भारतीय टीम को ही जीत हासिल हुई है. आखिरी बार यह दोनों टीमें FIH प्रो लीग में दो बार भिड़ी थीं. यहां अक्टूबर 2022 को हुए मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4-3 से शिकस्त दी थी. वहीं नवंबर 2022 में हुए मुकाबले में भारतीय टीम 7-4 से एकतरफा विजय रही थी.
कब और कहां देखें मुकाबला?
हॉकी वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह क्रॉसओवर मुकाबला आज (22 जनवरी) शाम 7 बजे खेला जाएगा. यह मुकाबला भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2 एसडी और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2 एचडी पर किया जाएगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी.
यह भी पढ़ें...