Hockey World Cup 2023: टीम इंडिया ने जापान को बुरी तरह दी शिकस्त, रोमांचक मुकाबले में 8-0 से दर्ज की जीत
IND vs JAP Hockey Match: राउरकेला में खेले गए इस मैच में भारत ने जापान को 8-0 से हरा दिया. भारत के लिए मंदीप सिंह और अभिषेक कुमार ने 2-2 गोल दागे.
Hockey World Cup, IND vs JAP: हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने जापान को 8-0 से हरा दिया. भारतीय टीम के लिए मनदीप सिंह ने पहला गोल किया. टीम इंडिया ने दूसरे हॉफ में भारत ने तेज शुरुआत की. भारतीय टीम को दूसरे हाफ के महज दूसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला. इस पेनल्टी कॉर्नर पर मनदीप सिंह ने कोई गलती नहीं की. इसके बाद भारत के लिए अभिषेक ने दूसरा गोल किया. अभिषेक ने मैच के 35वें मिनट में गोल किया. इस तरह टीम इंडिया 2-0 से आगे हो गई.
मनप्रीत सिंह ने किए 2 गोल
वहीं, मनप्रीत सिंह ने भारत के लिए तीसरा गोल किया. मनप्रीत सिंह ने तीसरे क्वार्टर के 12वें मिनट में पेनल्टी क्वार्टर पर गोल किया. हालांकि, मनप्रीत सिंह के शॉट पर जापानी खिलाड़ी चोटिल हो गए, लेकिन टीम इंडिया अपनी बढ़त 3-0 करने में कामयाब रही. बहरहाल, तीसरे क्वार्टर के 13वें मिनट में भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, अभिषेक ने इंजेक्ट किया, लेकिन भारतीय खिलाड़ी गोल नहीं कर पाए. हालांकि, अभिषेक ने तुरंत ही भरपाई की. अभिषेक ने 13वें मिनट में ही फील्ड कर भारत को मैच में 4-0 से आगे कर दिया. इसके अलावा मैच खत्म होने से 2 मिनट पहले भारत ने एक और गोल दाग दिया. वहीं, जब मैच खत्म होने में एक मिनट बाकी था कि भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिल गया. इसके बाद टीम इंडिया ने मैच खत्म होने से महज 40 सेकेंड पहले 8वां गोल किया. इस तरह भारतीय टीम ने जापान को 8-0 से आसानी से हरा दिया.
राउरकेला में खेला गया मैच
बताते चलें कि भारत और जापान के बीच यह मैच राउरकेला में खेला गया. पहले हाफ में भारतीय टीम ने कई अटैक किए, कई बार गोल करने के मौके बने, लेकिन गोल करने में कामयाबी नहीं मिली. दरअसल, जापान के गोलकीपर ने कई शानदार गोल का बचाव किया.
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार थी-
आरपी श्रीजेश, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, वरुण कुमार, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, राज कुमार पाल, शमशेर सिंह, मनदीप सिंह, सुखजीत सिंह
जापान की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार थी-
ताकाशी योशिकावा, रेकी फुजिशिमा, शोता यामादा, मसाकी ओहाशी, सेरेन तनाका, टिकी तकाडे, केन नागायोशी, काइतो तनाका, कोजी यामासाकी, ताकुमा नीवा, रयोमा ऊका
ये भी पढ़ें-