IND vs PAK Final: भारत ने जीता हॉकी एशिया कप 2024 का खिताब, फाइनल में पाकिस्तान को 5-3 से रौंदा
Men's Junior Asia Cup 2024 Final: भारत ने मेंस जूनियर एशिया कप 2024 का खिताब जीत लिया है. टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को 5-3 से रौंद दिया.
IND vs PAK Final Men's Junior Asia Cup 2024: भारत ने पाकिस्तान को मेंस जूनियर एशिया कप 2024 के फाइनल मुकाबले में हरा दिया है. टीम इंडिया हॉकी के टूर्नामेंट में चैंपियन बन गई है. भारत के लिए अराइजीत सिंह ने दमदार प्रदर्शन करते हुए चार गोल दागे. टीम इंडिया के लिए दिलराज सिंह ने एक गोल किया. टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में अच्छा परफॉर्म किया. तीसरे क्वार्टर के अंत तक दोनों ही टीमें बराबरी पर थीं. लेकिन फिर भारत ने बाजी मार ली. उसने पांचवीं बार यह खिताब जीता है.
इस मुकाबले का पहला गोल पाकिस्तान ने दागा था. उसके लिए पहले क्वार्टर में हनान शाहित ने तीसरे ही मिनट में गोल कर दिया था. लेकिन इसके तुरंत बाद भारत ने कमबैक किया. टीम इंडिया के लिए चौथे मिनट में अराइजीत सिंह ने पेनल्ट कॉर्नर को सफल बनाया और गोल किया. इस तरह पहला क्वार्टर खत्म होने पर दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं.
भारत ने दूसरे क्वार्टर तक बनाई 3-2 की बढ़त -
टीम इंडिया ने दूसरे क्वार्टर में बढ़त बना ली. अराइजीत ने एक बार फिर से पेनल्टी कॉर्नर को सफल बनाया और भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी. भारत ने दूसरे क्वार्टर में एक और गोल किया. उसके लिए दिलराज सिंह ने 19वें मिनट में गोल दागा. इसके बाद पाकिस्तान की ओर से गोल हुआ. सूफियान खान ने 30वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को सफल बनाया. दूसरा क्वार्टर खत्म होने तक भारत 3-2 से आगे रहा.
टीम इंडिया ने पाकिस्तान को कुछ ऐसे रौंदा -
पाकिस्तान के लिए तीसरे क्वार्टर अच्छा रहा. सूफियान ने 39वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को सफल बनाया. तीसरा क्वार्टर खत्म होने तक भारत और पाकिस्तान की टीमें 3-3 की बराबरी पर रहीं. लेकिन भारत ने चौथे क्वार्टर में कमबैक किया और मुकाबला भी जीता. टीम इंडिया के लिए अराइजीत ने 47वें मिनट में गोल दागा. वहीं इसके बाद उन्होंने 54वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को सफल बनाया. इस रह टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5-3 से रौंद दिया.
भारत ने पांचवीं बार जीता मेंस जूनियर एशिया कप का खिताब -
टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार मेंस जूनियर एशिया कप का खिताब जीता है. भारतीय टीम 2023 में भी चैंपियन बनी थी. टीम इंडिया ने 2015 और 2008 में भी यह खिताब जीता था. भारत ने 2004 में भी मेंस जूनियर एशिया कप का खिताब जीता था.
FULL-TIME! 🏑🔥
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 4, 2024
Team India reigns supreme as the Men’s Junior Asia Cup 2024 champions! 💪
A stellar performance with Araijeet Singh Hundal stealing the show. 👏
The trophy comes home!
What a moment for Indian hockey! 🇮🇳🏆
India 🇮🇳 5-3 Pakistan 🇵🇰
Hannan Shahid 3'…
Champions Once More 🇮🇳🔥
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 4, 2024
Team India lifts the Men’s Junior Asia Cup 2024 trophy with an epic 5-3 triumph over Pakistan! 🎉💪 The defending champions have showcased their dominance, skill, and resilience, proving yet again why they reign supreme in Asia.
Another sensational… pic.twitter.com/kkPAWTgJrt
यह भी पढ़ें : सारा तेंदुलकर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, लंदन से पढ़ाई के बाद बनाया गया डायरेक्टर, सचिन ने की घोषणा