India vs Japan Hockey: सेमीफाइनल में जापान से भिड़ेगी भारतीय टीम, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
IND vs JAP: एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का सेमीफाइनल में मुकाबला जापान के साथ होगा. टीम इंडिया ने राउंड रॉबिन चरण में 4 मुकाबलों में जीत हासिल की थी जबकि 1 मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था.
India vs Japan Hockey Live Streaming: चेन्नई में खेली जा रही एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय हॉकी टीम का राउंड रॉबिन चरण में जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला. टीम इंडिया लीग स्टेज अजेय रहते हुए 5 में से 4 मुकाबलों को अपने नाम करने में कामयाब हुई और 1 मैच में उसे ड्रॉ के साथ संतोष करना पड़ा. लीग स्टेज का अंत होने के बाद पॉइंट्स टेबल पर भारतीय टीम 13 अंकों के साथ पहले स्थान पर रही. अब टीम का टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में जापान के साथ भिड़ंत 11 अगस्त को होगी.
भारतीय हॉकी टीम ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल करने के साथ उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. वहीं राउंड रॉबिन चरण में भारत ने एकमात्र जो ड्रॉ मुकाबला खेला था वह जापान के खिलाफ ही हुआ था. भारत और जापान के बीच हॉकी के मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड की बात की जाए तो उसमें भारतीय टीम का पलड़ा साफतौर पर भारी दिखाई देता है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और जापान के बीच अब तक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 27 को टीम इंडिया ने अपने नाम किया है तो वहीं जापान की टीम सिर्फ 3 मैचों को अपने नाम करने में कामयाब हो सकी है. जबकि 4 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए. वहीं एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में दोनों टीमों की 9 बार भिड़ंत देखने को मिली है, जिसमें भारत ने 5 जबकि जापान ने 2 बार जीत हासिल की है. इस समय वर्ल्ड रैंकिंग में भारत जहां चौथे स्थान पर है वहीं जापान की टीम 19वें स्थान पर है.
कब, कहां और कैसे देख सकते इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?
इस टूर्नामेंट के मुकाबले चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेले जा रहे हैं. 11 अगस्त को दोनों टीमों के बीच में दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले की शुरुआत रात 8:30 पर होगी. इस मुकाबले का सीधा प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड एप और ब्राउजर पर की जाएगी.
यह भी पढ़ें...
Asia Cup के लिए ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन, बाबर और रिजवान नहीं करेंगे ओपनिंग