India vs Malaysia Hockey Asian Champions Trophy Final Live Streaming: भारतीय हॉकी टीम का एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में लगातार शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. जापान के खिलाफ टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले को टीम इंडिया ने 5-0 से अपने नाम करने के साथ फाइनल में जगह को पक्का किया. अब 12 अगस्त को उनका खिताबी मुकाबले में सामना मलेशिया की टीम से होगा.
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का अब तक एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें वह अपने सभी मुकाबलों में अजेय रही है. दूसरी तरफ मलेशिया की टीम ने टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ कोरिया को 6-2 से मात देते हुए फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया.
टूर्नामेंट के इतिहास में भारत 5वीं बार पहुंचा फाइनल में
टीम इंडिया एशियन चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के इतिहास में 5वीं बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो सका है. अब तक भारत को 1 में हार मिली है वहीं 2 बार में जीत हासिल की है, वहीं साल 2018 के टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था. वहीं मलेशिया की टीम पहली बार फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हो सकी है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और मलेशिया के बीच हॉकी मैदान पर अब तक 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं, इसमें भारतीय टीम का पलड़ा साफतौर पर भारी दिखी दिया है. टीम इंडिया ने जहां 23 मुकाबलों को अपने नाम किया है, वहीं मलेशिया की टीम सिर्फ 7 में ही खिताब को अपने नाम कर सकी है.
कब और कहां देख सकते इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट?
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में रात 8:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड एप और वेबसाइट पर की जाएगी. वहीं मैच का टीवी पर लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
यह भी पढ़ें...