IND vs PAK Final: भारत-पाकिस्तान के बीच हॉकी का फाइनल, जानें कब और कैसे फ्री देख पाएंगे लाइव मैच
India vs Pakistan Final Hockey: भारत और पाकिस्तान के बीच मेंस जूनियर एशिया कप 2024 का फाइनल मैच खेला जाएगा. फैंस इस मैच को फ्री में लाइव देख सकेंगे.
India vs Pakistan Final Hockey: भारत और पाकिस्तान के बीच एक और दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. मेंस जूनियर एशिया कप 2024 का फाइनल मैच बुधवार को खेला जाना है. यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. टीम इंडिया पूल ए का हिस्सा थी. उसने चार मैच खेले और सभी जीते. जबकि पाकिस्तानी टीम पूल बी का हिस्सा थी. फैंस इस मुकाबले को फ्री में लाइव देख सकेंगे.
भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच रात 8.30 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया ने मेंस जूनियर एशिया कप 2024 में दमदार प्रदर्शन किया है. उसने जापान, कोरिया, थाईलैंड और चीनी ताइपे को हराया. टीम इंडिया इस बार टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी. फाइनल में उसका सामना पाकिस्तान से है. पाकिस्तानी टीम भी एक भी मैच नहीं हारी है. पाक हॉकी टीम ने 4 मैच खेले और सभी जीते. उसने मलेशिया, बांग्लादेश, चीनी और ओमान को हराया.
भारत-पाकिस्तान का फाइनल कब और कहां देख पाएंगे फ्री -
टीम इंडिया मेंस जूनियर एशिया कप में पाकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है. यह मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8.30 बजे से शुरू होगा. फैंस इस मैच को फ्री लाइव देख सकेंगे. लेकिन इसके लिए मोबाइल में हॉकी इंडिया का ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके लिए हॉकी इंडिया ने एक्स पर पोस्ट भी शेयर की है. ऐप पर लाइव मैच देखने के साथ-साथ स्कोरकार्ड भी देखा जा सकेगा.
Let’s cheer for our nation and bring the trophy home!
— Hockey India League (@HockeyIndiaLeag) December 4, 2024
Follow the Clash of the Titans live on the Hockey India League app tonight!
Scan the QR code and join the Roar of the Indian fans! #HIL2024 pic.twitter.com/RvgYsPpDMg
🚨 Don’t miss the ultimate clash! 🚨
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 4, 2024
India 🆚 Pakistan – where rivalries ignite and legends are made🏑🔥
Stay closer to the game like never before with our official app 📱✨
👉 Scan the QR code to download now and:
✅ Watch live action
✅ Track scores in real-time
✅ Get all the… pic.twitter.com/XCPLRRY408
यह भी पढ़ें : Aryaman Birla: विश्व का सबसे अमीर क्रिकेटर, 70 हजार करोड़ नेटवर्थ, क्यों 22 की उम्र में ले लिया था संन्यास?