India vs Pakistan Final Hockey: भारत और पाकिस्तान के बीच एक और दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. मेंस जूनियर एशिया कप 2024 का फाइनल मैच बुधवार को खेला जाना है. यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. टीम इंडिया पूल ए का हिस्सा थी. उसने चार मैच खेले और सभी जीते. जबकि पाकिस्तानी टीम पूल बी का हिस्सा थी. फैंस इस मुकाबले को फ्री में लाइव देख सकेंगे. 


भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच रात 8.30 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया ने मेंस जूनियर एशिया कप 2024 में दमदार प्रदर्शन किया है. उसने जापान, कोरिया, थाईलैंड और चीनी ताइपे को हराया. टीम इंडिया इस बार टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी. फाइनल में उसका सामना पाकिस्तान से है. पाकिस्तानी टीम भी एक भी मैच नहीं हारी है. पाक हॉकी टीम ने 4 मैच खेले और सभी जीते. उसने मलेशिया, बांग्लादेश, चीनी और ओमान को हराया.


भारत-पाकिस्तान का फाइनल कब और कहां देख पाएंगे फ्री -


टीम इंडिया मेंस जूनियर एशिया कप में पाकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है. यह मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8.30 बजे से शुरू होगा. फैंस इस मैच को फ्री लाइव देख सकेंगे. लेकिन इसके लिए मोबाइल में हॉकी इंडिया का ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके लिए हॉकी इंडिया ने एक्स पर पोस्ट भी शेयर की है. ऐप पर लाइव मैच देखने के साथ-साथ स्कोरकार्ड भी देखा जा सकेगा.


 










यह भी पढ़ें : Aryaman Birla: विश्व का सबसे अमीर क्रिकेटर, 70 हजार करोड़ नेटवर्थ, क्यों 22 की उम्र में ले लिया था संन्यास?