Hockey World Cup 2023, IND vs ENG: ओडिशा में शुरू हुए हॉकी विश्व कप 2023 में भारत ने शानदार आगाज किया है. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में स्पेन को 2-0 से मात दी. भारत के लिए इस मुकाबले में अमित रोहिदास और हार्दिक सिंह ने गोल किया. अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला इंग्लैंड से 15 जनवरी को होना है. भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में शानदार शुरूआत की है ऐसे में इंडियन टीम इंग्लैंड के खिलाफ भी अपने इस लय को बरकरार रख उन्हें मात देने उतरेगी.
इंग्लैंड से होगा अगला मुकाबला
स्पेन को अपने शुरूआती मुकाबले में 2-0 से हराने के बाद टीम इंडिया का अब दूसरा मुकाबला इंग्लैंड से 15 जनवरी को होगा. दोनों टीमों के बीच यह जोरदार भिड़ंत रविवार को राउरकेला के बिरसा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा.
भारतीय टीम ने इस विश्व में शानदार शुरूआत की है. टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में स्पेन को 2-0 से मात दी है. ऐसे में सभी को पूरी उम्मीद है कि टीम इंडिया अपनी इस जीत के लय को बनाए रखेगी और राउरकेला में होने वाले अपने दूसरे मैच में इंग्लैंड को करारी शिकस्त देगी.
कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और इंग्लैंड के बीच 15 जनवरी को होने वाले जोरदार मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं. वहीं इसके अलावा आप वॉच टू हॉकी ऐप और वेबसाइट पर भी यह मैच लाइव देख सकते हैं.
हॉकी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), पीआर श्रीजेश (गोलकीपर), अरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, वरुण कुमार, अमित रोहिदास, नीलम संजीप जेस, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शार, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, कृष्णा पाठक (गोलकीपर), आकाशदीप सिंह, अभिषेक, सुखजीत सिंह, मनदीप सिंह और ललित कुमार उपाध्याय.
यह भी पढ़ें:
PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, वनडे सीरीज में पाकिस्तान को उनके घर में पहली बार दी मात