Bihar Women’s Asian Champions Trophy 2024: फाइनल में भारत का चीन से हॉकी मुकाबला, जानें कब और कहां खेला जाएगा मैच
India vs China Hockey Final: बिहार वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच राजगीर में खेला जाएगा. इसमें भारत का सामना चीन से होगा.
Bihar Women Asian Champions Trophy 2024 Final Rajgir: भारत ने बिहार वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया ने हॉकी के सेमीफाइनल मैच में जापान को 2-0 से रौंद दिया. उसने इस जीत के साथ ही फाइनल में जगह बना ली है. भारत का फाइनल में चीन से सामना होगा. चीन ने सेमीफाइनल मैच में मलेशिया को हराया. ये सभी मुकाबले राजगीर में खेले गए. अब फाइनल मैच भी बुधवार को यहीं आयोजित होगा.
वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में मंगलवार को पहला मैच कोरिया और थाईलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला पांचवें और छठे स्थान के लिए था. इसमें कोरिया ने थाईलैंड को 3-0 से हरा दिया. इसके बाद टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया. यह चीन और मलेशिया के बीच हुआ. मलेशिया ने चीन को कड़ी टक्कर दी. हालांकि टीम को जीत नहीं मिली. चीन ने मलेशिया को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बना ली.
भारत का फाइनल में चीन से होगा सामना -
टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और जापान के बीच खेला गया. इसमें भारत ने दमदार प्रदर्शन किया. सलीमा टेटे की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जापान को 2-0 से रौंद दिया. भारत के लिए पहला गोल नवनीत कौर ने किया. उन्होंने 48वें मिनट में दमदार प्रदर्शन करते हुए गोल दाग दिया. इसके बाद अगला गोल लालरेमसिआमी ने किया. उन्होंने 56वें मिनट में गोल कर दिया. इस तरह भारत को 2-0 की बढ़त मिल गई. टीम इंडिया ने इसे अंत तक बनाए रखा और मैच जीत लिया. अब भारत का चीन से मुकाबला होगा.
चीन को ग्रुप मैच में बुरी तरह हरा चुका है भारत -
टीम इंडिया फाइनल मैच में चीन को कड़ी टक्कर देने वाली है. उसने एक ग्रुप मुकाबले में चीन को बुरी तरह हराया था. भारत ने उसके खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज की थी. भारत के लिए चीन के खिलाफ ग्रुप मैच में पहला गोल संगीता कुमारी ने दागा था. उन्होंने 32वें मिनट में गोलकर बढ़त दिला दी थी. इसके बाद दूसरा गोल सलीमा टेटे ने किया था. उन्होंने 37वें मिनट में गोल दागा था. दीपिका ने 60वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल कर भारत की जीत में योगदान दिया था. चीन को इस मैच में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था.
Into the finals! 🇮🇳🔥
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 19, 2024
Team India continues their unstoppable run in the Bihar Women’s Asian Champions Trophy Rajgir 2024, defeating Japan 2-0 in a thrilling semi-final clash! 🏑💪
Our #BharatKiSherniyaan are now just one step away from lifting the trophy. Bihar, let’s roar even… pic.twitter.com/nlB252mlQE
यह भी पढ़ें : Champions Trophy: भारत ने जापान को हराकर फाइनल में बनाई जगह, हॉकी मुकाबले में 2-0 से दर्ज की शानदार जीत