Bihar Womens Asian Champions Trophy Rajgir 2024: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी बिहार के राजगीर में खेली जा रही है, जिसके फाइनल में भारत और चीन 20 नवंबर को आमने-सामने आएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी से कुछ सप्ताह पहले ही सलीमा टेटे को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया था. अपनी कप्तानी में उन्होंने टीम इंडिया को पहले ही टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा दिया है. भारत ने सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से हराकर खिताबी भिड़ंत में प्रवेश किया. अब कप्तान सलीमा टेटे ने बिहार में हुए ऐतिहासिक टूर्नामेंट और भारत के फाइनल में पहुंचने पर खुशी जताई.


कप्तान सलीमा टेटे ने फाइनल में पहुंचने पर खुशी जताई और कहा कि टीम खिताब को जीतने की पूरी कोशिश करेगी. कप्तान ने बिहार सरकार द्वारा की गई व्यवस्था की तारीफ की और प्रदेश की लड़कियों को आगे बढ़ने का प्रोत्साहन दिया. कप्तान ने कहा कि राजगीर में बने इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ने बिहार में खेल के नए युग की नींव रखी है. बताते चलें कि यह स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स 770 करोड़ रुपये की लागत से बना है.


भारत और चीन के बीच बुधवार को फाइनल खेला जाएगा, इस टूर्नामेंट में भारत-चीन के अलावा दक्षिण कोरिया, मलेशिया, जापान और थाईलैंड ने भी भाग लिया. यह गजब की बात रही कि राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मैचों को देखने ग्रामीण आबादी पहुंच रही है. कप्तान सलीमा टेटे की बहन महिमा टेटे ने भी आश्चर्य से कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि बिहार में कभी इतना बड़ा आयोजन होगा. बता दें कि इसी साल बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने खेल दिवस के मौके पर इस स्पोर्ट्स कॉलम्प्लेक्स का उदघाटन किया था.


राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मौजूद हॉकी स्टेडियम में एक समय पर 8-10 हजार दर्शक एकसाथ लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. ये कहने में कोई संदेह नहीं कि राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बनने से बिहार में खेलों के प्रति उत्साह की एक नई लहर उठ रही है.


यह भी पढ़ें:


Bihar Women’s Asian Champions Trophy 2024: फाइनल में भारत का चीन से हॉकी मुकाबला, जानें कब और कहां खेला जाएगा मैच