Men's Indian Hockey Olympic Medals full List: पहला मॉडर्न ओलंपिक साल 1986 में ग्रीस में आयोजित किया गया था. जिसमें केवल नौ स्पोर्ट्स खेले गए थे. इसी तरह हॉकी खेल ओलंपिक में पहली बार साल 1908 में खेली गई थी. जिसका आयोजन लंदन में हुआ था. लेकिन भारतीय हॉकी टीम ने पहली बार साल 1928 के एम्सटर्डम ओलंपिक में खेला था. इसके साथ ही यह वही साल था जब भारत ने अपना पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद भारतीय हॉकी ने लगातार छह ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीते. आज के दौर में ओलंपिक के हॉकी खेल में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल भारत के नाम ही है.
ओलंपिक में भारतीय हॉकी गोल्ड मेडल्स की पूरी लिस्ट
भारतीय हॉकी ने अब तक 12 मेडल्स ओलंपिक में जीते हैं. जिसमें 8 गोल्ड्स, 1सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज्स मेडल शामिल है.
- 1928 एम्स्टर्डम: यह भारत का पहला ओलंपिक हॉकी गोल्ड मेडल था. तब तक ध्यान चंद सुर्खियों में नहीं आए थे, लेकिन उन्होंने 14 गोल दागकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बने. भारत ने पांच मैचों में 29 गोल किए और फाइनल में नीदरलैंड्स को 3-0 से हराकर पहला गोल्ड जीता.
- 1932 लॉस एंजिल्स: इस बार भी भारत का दबदबा रहा. ध्यान चंद के भाई रूप सिंह ने पहले मैच में ही 10 गोल दागकर रिकॉर्ड बनाया और भारत ने अमेरिका को 24-1 से हराया. फाइनल में जापान को 11-1 से हराकर लगातार दूसरा गोल्ड जीता.
- 1936 बर्लिन: जर्मनी में हुए ओलंपिक्स में भारत ने अपना तीसरा गोल्ड जीता. ध्यान चंद ने इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास ले लिया. लेकिन उन्होंने शानदार विदाई ली. फाइनल में जर्मनी को 8-1 से हराकर उन्होंने अपने नाम तीन गोल्ड मेडल किए.
- 1948 लंदन: द्वितीय विश्व युद्ध के बाद लंदन ओलंपिक्स में भारत ने स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में पहला गोल्ड जीता. बलबीर सिंह सीनियर नायक खिलाड़ी रहे. फाइनल में मेजबान ग्रेट ब्रिटेन को 4-0 से हराकर भारत ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
- 1952 हेलसिंकी और 1956 मेलबर्न: लगातार दो ओलंपिक्स में भारत का दबदबा जारी रहा. बलबीर सिंह सीनियर ने इन दोनों टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. हेलसिंकी में फाइनल में नीदरलैंड्स को 6-1 से और मेलबर्न में पाकिस्तान को 1-0 से हराकर भारत ने गोल्ड मेडल जीते.
- 1964 टोक्यो: 1960 में पाकिस्तान से हारने के बाद भारत ने 1964 में वापसी की. फाइनल में फिर पाकिस्तान का सामना हुआ, लेकिन इस बार भारत ने पेनल्टी स्ट्रोक की बदौलत 1-0 से जीत हासिल की और गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
- 1980 मॉस्को: तीन ओलंपिक तक मेडल से वंचित रहने के बाद भारत ने 1980 में फिर अच्छा प्रदर्शन किया. भारत ने फाइनल में स्पेन को 4-3 से हराकर अपना आठवां और आखिरी ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता.
भारत ने 1 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज्स मेडल भी जिते
भारत ने ओलंपिक में अब तक केवल एक सिल्वर मेडल जीता है. यह जीत रोम में आयोजित ओलंपिक 1960 में हासिल की गई थी. इसके बाद भारतीय हॉकी टीम ने मैक्सिको 1968, म्यूनिख 1972 और टोक्यो 2020 में ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.