Hockey WC 2023: क्वार्टरफाइनल के लिए डायरेक्ट क्वालिफाई नहीं कर पाई भारतीय टीम, अब क्रॉसओवर मैच से निकलेगी राह
Men's Hockey World Cup: पुरुषों के हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने पूल में टॉप पर नहीं आ सकी. ऐसे में उसे डायरेक्ट क्वार्टरफाइनल में एंट्री नहीं मिल पाई.
IND vs WAL: ओडिशा में खेले जा रहे 15वें हॉकी वर्ल्ड कप (Hockey WC 2023) में भारतीय टीम ने गुरुवार को वेल्स के खिलाफ 4-2 से जीत दर्ज की. अपने पूल में भारतीय टीम का यह आखिरी मुकाबला था. पूल में टॉप पर रहने के लिए भारतीय टीम को यहां बड़ी जीत की जरूरत थी लेकिन ऐसा हो न सका. अब चूंकि भारतीय टीम पूल-डी में पहले स्थान पर नहीं आ सकी, ऐसे में उसे डायरेक्ट क्वार्टरफाइनल में भी जगह नहीं मिल पाई. अब उसे क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए क्रॉसओवर मुकाबला खेलना होगा.
इस वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही 16 टीमों को चार पूल में बांटा गया है. हर पूल की विजेता टीम सीधे क्वार्टरफाइनल में पहुंचेगी, वहीं दूसरे और तीसरे नंबर की टीम क्रॉसओवर मुकाबलों के तहत क्वार्टरफाइनल तक पहुंच सकेंगी. पूल-डी में इंग्लैंड 7 अंक के साथ टॉप पर रही. भारतीय टीम के भी 7 अंक रहे लेकिन गोल डिफरेंस कम होने के कारण वह दूसरे पायदान पर रही. ऐसे में वह अब क्रॉसओवर मुकाबला जीतकर ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच सकेगी.
भारतीय टीम ने अपना पहला मैच स्पेन के खिलाफ 2-0 से जीता था. इसके बाद इंग्लैंड के साथ उसका मैच 0-0 से ड्रॉ रहा था. तीसरे मैच में वेल्स के खिलाफ 4-2 की जीत के बाद भारतीय टीम का गोल डिफरेंस +4 था. वहीं, इंग्लैंड का गोल डिफरेंस +9 रहा था. इंग्लैंड ने वेल्स और स्पेन के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी.
Here is how the Pool standings look after Day 6️⃣ of FIH Odisha Hockey Men's World Cup 2023 Bhubaneswar-Rourkela.#HockeyIndia #IndiaKaGame #HWC2023 #HockeyWorldCup2023 #StarsBecomeLegends @CMO_Odisha @sports_odisha @Media_SAI @IndiaSports pic.twitter.com/Yaqj3ileN4
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 19, 2023
क्रॉसओवर मुकाबले में किससे होगी भिड़ंत?
क्रॉसओवर मैच में भारतीय टीम का सामना पूल-सी में तीसरे पायदान पर रही न्यूजीलैंड की टीम से होगा. इस पूल में न्यूजीलैंड को नीदरलैंड्स और मलेशिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. उसे एकमात्र चिली के खिलाफ जीत हासिल हुई थी. यह मुकाबला 22 जनवरी को शाम 7 बजे भुवनेश्वर में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें...
WFI Controversy: 6 बार के सांसद और 11 साल से कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष, जानिए कौन है बृजभूषण सिंह?