पाकिस्तानियों में दिखा भारत का विरोध, चैंपियंस ट्रॉफी में लहराया चीन का झंडा, तस्वीर वायरल
India vs China Final: हॉकी में भारत और चीन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने होंगे. उससे पहले जानिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ऐसी हरकत के बारे में, जिससे उसे ट्रोल होना पड़ रहा है.
Pakistan players China flag Hockey Final: हॉकी में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और चीन के बीच खेला जाना है. यह पहली बार है जब चीन ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है, वहीं टीम इंडिया कुल पांचवीं बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. इससे पहले पाकिस्तान ने दक्षिण कोरिया को 5-2 से रौंद कर टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. मगर अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों में भारत के विरोध की तस्वीर सामने आई है.
दरअसल मोकी हॉकी ट्रेनिंग बेस स्टेडियम में भारत-चीन का फाइनल मुकाबला खेले जाने से पहले इसी मैदान पर पाकिस्तान-कोरिया मैच हुआ था. मुकाबले के बाद पाक खिलाड़ी फैंस के बीच कुर्सियों पर बैठे दिखाई दिए. पाकिस्तान में अक्सर भारत का विरोध देखने को मिलता रहा है और अब उसी अंदाज में पाक खिलाड़ी चीन का झंडा लहराते दिखे हैं. याद दिला दें कि बीते रविवार जब भारत-पाकिस्तान मैच हुआ था, तब दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच झड़प का मामला भी सामने आया था.
विशेष रूप से भारतीय फैंस, इस हरकत के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जमकर आलोचना और उन्हें ट्रोल करने में लगे हैं. कोई कह रहा है कि पाकिस्तान से इससे ज्यादा की उम्मीद करना भी गलत है क्योंकि पूरा पाकिस्तान देश ही चीन के इशारों पर नाचता है. वहीं किसी ने इसे शर्मनाक हरकत बताया तो किसी ने इसे पूरी तरह खेल भावना के विरुद्ध करार दिया. भारतीय फैंस पाक टीम की चौतरफा खिंचाई करने में लगे हैं.
Pakistani Hockey Players Supporting China 🇨🇳
— The Khel India (@TheKhelIndia) September 17, 2024
What more you can expect from them 👀#AsianChampionsTrophy2024 pic.twitter.com/y0mtotWW6x
भारत-पाक मैच में हुई थी लड़ाई
हॉकी में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 को इसलिए भी याद किया जाएगा क्योंकि इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच लड़ाई हुई थी. दरअसल भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान पाक खिलाड़ी राणा वहीद अशरफ ने भारत के जुगराज को जोर से टैकल किया, जिसके कारण जुगराज दर्द से कराहते हुए दिखे थे. इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आमने-सामने आ गए थे. वहीं जरमनप्रीत सिंह तो लड़ने के लिए तैयार थे, लेकिन अंपायर बीच-बचाव करने के लिए आगे आ गए थे.
यह भी पढ़ें:
क्रिकेट जगत ने भेजीं PM मोदी को शुभकामनाएं, मोहम्मद शमी ने प्रधानमंत्री को भेजा खास संदेश