Paris Olympics 2024 Hockey Sunil Taneja: पेरिस ओलंपिक 2024 के 9वें दिन यानी 4 अगस्त को हॉकी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच हुआ. इसके अलावा तीन और क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए. पहला क्वार्टर फाइनल काफी रोमांचक रहा. जहां भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा. इसके बाद मैच का अंतिम नतीजा पेनल्टी शूटआउट से निकला. इन सबके बीच इस मैच की हिंदी कमेंट्री के दौरान लाइव टीवी पर एक भावुक पल भी देखने को मिला. जब कमेंटेटर सुनील तनेजा (Sunil Taneja) भारत की जीत पर कमेंट्री कर रहे थे.
लाइव टीवी पर फूट-फूट कर रोने लगे कमेंटेटर सुनील तनेजा
मैच के दौरान भारत को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. एक खिलाड़ी को पहली ही हाफ में बाहर भेजा गया और कुछ फैसले भी भारत के खिलाफ गए. लेकिन इन सबके बावजूद भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया और पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत हासिल की.
भारत की इस जीत से पूरा देश खुशी से झूम उठा. कमेंट्री बॉक्स में सुनील तनेजा इतने भावुक हो गए कि रोने लगे. उन्होंने रोते रोते कहा- "भारत सेमीफाइनल जा रहा है!" उनका ये भावुक पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
टीम इंडिया ने खेला 10 खिलाड़ियों के साथ पूरा मैच
ग्रेट ब्रिटेन अपनी पूरी टीम के साथ मैदान पर था, जबकि भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर में कुछ समय के बाद पूरा मैच 10 खिलाड़ियों के साथ खेला. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अमित रोहिदास को अंपायर ने रेड कार्ड दिखाया और उन्हें पूरे मैच से बाहर कर दिया गया. इसके बाद, ग्रेट ब्रिटेन के पास मैदान पर ग्यारह खिलाड़ी थे, भारत के पास केवल दस खिलाड़ी थे. फिर भी, भारत ने यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई.