Tokyo Olympics 2020 India vs Germany: पेरिस ओलंपिक 2024 की हॉकी स्पर्धा में भारत और जर्मनी सेमीफाइनल राउंड में पहुंच गए हैं. जहां 6 अगस्त को दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. जर्मनी भारत से अपना पुराना बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि आज ही के दिन यानी 5 अगस्त 2021 को टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत और जर्मनी के बीच कांस्य पदक का मुकाबला खेला गया था, जिसमें भारत ने जर्मनी को हराकर पदक जीता था.


जर्मनी को हराकर भारत ने 41 साल बाद किया था पदक का सूखा खत्म
टोक्यो ओलंपिक 2020 की हॉकी इवेंट के सेमीफाइनल में भारत को बेल्जियम से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि जर्मनी को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद भारत और जर्मनी के बीच कांस्य पदक का मुकाबला खेला गया था.


कांस्य पदक के लिए खेले गए मैच में भारत और जर्मनी ने कुल 9 गोल किए थे. जर्मनी ने तीन फील्ड गोल और एक पेनल्टी कॉर्नर गोल किया था. भारत ने भी तीन पेनल्टी कॉर्नर गोल और दो फील्ड गोल किए. ये दो फील्ड गोल सिमरनजीत सिंह ने किए थे. भारत ने यह मैच 5-4 से जीतने में कामयाब रहा था. जिसकी बदौलत भारत अपने 41 साल के पदक के सूखे को खत्म करने में सफल रहा था.


टोक्यो ओलंपिक 2020 का आयोजन 2021 में हुआ. 41 साल पहले भारत ने मॉस्को ओलंपिक 1980 में स्वर्ण पदक जीता था. यह स्वर्ण पदक मुकाबला भारत और स्पेन के बीच खेला गया था. जिसे भारत 4-3 से जीतने में सफल रहा था.


टोक्यो ओलंपिक 2020 भारतीय हॉकी टीम फुल स्क्वाड



  • गोलकीपर: पी आर श्रीजेश

  • डिफेंडर: हरमनप्रीत सिंह, रुपिंदर पाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास, बीरेंद्र लाकड़ा

  • मिडफील्डर: हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, नीलकंठ शर्मा, सुमित

  • फॉरवर्ड: शमशेर सिंह, दिलप्रीत सिंह, गुरजंत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह


यह भी पढ़ें:
Indian Hockey Olympic Medals List: ओलंपिक में हॉकी इंडिया की है गोल्डन हिस्ट्री, 8 स्वर्ण के साथ देखें कितने जीते हैं पदक