Olympics 2024 Fans Reaction on Hockey India Defeat: पेरिस ओलंपिक 2024 के हॉकी इवेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय हॉकी टीम और भारतीय फैंस के लिए अच्छा नहीं रहा. यह मुकाबला भारत और जर्मनी के बीच खेला गया, जिसे जीतने के बाद भारत का पदक पक्का हो जाता, लेकिन सेमीफाइनल हारने के बाद भारतीय हॉकी टीम अब गोल्ड की दौड़ से बाहर हो गई है. इस रोमांचक मुकाबले में जर्मनी ने भारत को 3-2 से हरा दिया. जिसके बाद दिग्गज हॉकी खिलाड़ियों से लेकर भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर की.


भारत बनाम जर्मनी हाइलाइट्स
मैच की शुरुआत भारतीय टीम ने शानदार तरीके से की. पहले क्वार्टर में हर्मनप्रीत सिंह ने एक गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. लेकिन दूसरे क्वार्टर में जर्मनी ने जोरदार वापसी की. 18वें मिनट में गोंजालो पेलियाट ने गोल करके स्कोर बराबर कर दिया. इसके बाद 27वें मिनट में क्रिस्टोफर रूर ने एक और गोल करके जर्मनी को बढ़त दिलाई.


36वें मिनट में भारत को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे हर्मनप्रीत ने ड्रैग फ्लिक के जरिए गोलपोस्ट की तरफ मारा. सुखजीत ने इस फ्लिक पर डिफ्लेक्शन करते हुए गेंद को जर्मन गोलकीपर जीन-पॉल डानेबर्ग के पास से गोल में डाल दिया और स्कोर 2-2 की बराबरी पर आ गया.


54वें मिनट में मार्को मिल्टकौ ने ओपन प्ले से गोल करके जर्मनी को निर्णायक बढ़त दिलाई. इस मैच में भारतीय टीम को डिफेंडर अमित रोहिदास की कमी खली, जो एक मैच के निलंबन की वजह से नहीं खेल पाए.


भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों ने पेनल्टी कॉर्नर को लेकर उठाए सवाल
मैच के दौरान कई विवादित फैसले भी हुए. एक पेनल्टी कॉर्नर को लेकर विवाद हुआ जब जर्मनी को एक पेनल्टी कॉर्नर दिया गया. भारत के पूर्व कप्तान विरेंद्र रसकिन्हा ने इस फैसले पर सवाल उठाए और कहा कि गेंद जर्मन खिलाड़ी के शिन पैड पर लगी थी.






भारतीय हॉकी टीम खेलेगी कांस्य पदक मैच
जर्मनी से मिली हार के बाद भारतीय हॉकी टीम 8 अगस्त को शाम 5:30 बजे स्पेन के खिलाफ कांस्य पदक का मैच खेलेगी. आपको बता दें कि स्पेन को सेमीफाइनल मुकाबले में नीदरलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. अब इस मैच के लिए ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह ने खिलाड़ियों से कांस्य पदक जीतकर अच्छा अंत करने की अपील की है.






सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं














यह भी पढ़ें:
Olympics 2020 India vs Germany: जब भारत ने 41 साल बाद मेडल का सूखा किया खत्म, जर्मनी को हराकर जीता था ब्रॉन्ज मेडल