Indian Hockey Team: 15वां हॉकी वर्ल्ड कप (Hockey World Cup) का आगाज़ आज (13 जनवरी) से हो चुका है. भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) भी आज से ही अपना अभियान शुरू कर रही है. वह अपने पहले मुकाबले में स्पेन (Spain) से भिड़ेगी. शाम 7 बजे राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होगी. भारतीय टीम को यहां अपने अभियान को शुरू करने से पहले सोशल मीडिया पर हजारों शुभकामना संदेश मिल रहे हैं. आम से लेकर खास तक हर कोई भारतीय टीम को 'All The Best' कह रहा है.


भारतीय हॉकी टीम को शुभकामना संदेश भेजने में क्रिकेटर्स भी पीछे नहीं है. सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक कई क्रिकेटर्स भारतीय हॉकी टीम के लिए सोशल मीडिया पर संदेश लिख रहे हैं. सचिन तेंदुलकर ने जहां भारतीय हॉकी टीम के लिए 'चक दे' लिखा है. वहीं, विराट ने लिखा है कि जाइये और अपने खेल को एंजॉय कीजिए, हम सब आपके साथ हैं.










हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम पूल-डी में है. यहां उसके साथ स्पेन, इंग्लैंड और वेल्स की टीमें हैं. इस बार कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन टीमों को चार पूल में बांटा गया है. हर पूल की टॉप टीम को सीधे क्वार्टर फाइनल में एंट्री मिलेगी. दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को क्रास ओवर मुकाबलों के जरिए अंतिम आठ में पहुंचने का अवसर होगा.










हॉकी वर्ल्ड कप के 52 साल के इतिहास में अब तक भारतीय टीम केवल एक बार चैंपियन बन पाई है. भारतीय टीम ने 1975 में खिताब जीता था. इसके बाद से पिछले 48 साल में वह इस टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडल तक नहीं जीत सकी है. हालांकि इस बार टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक और कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सिल्वर पदक जीतने के बाद भारतीय टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.






यह भी पढ़ें...


Men's Hockey WC 2023: रंगारंग रही ओपनिंग सेरेमनी, तस्वीरों में देखें किन-किन कलाकारों ने दी परफॉर्मेंस