Women's Junior Asia Cup 2024: भारत ने कुछ ही घंटे में बांग्लादेश से लिया हार का बदला, हॉकी मैच में 13-1 से रौंदा
IND vs BAN Women's Junior Asia Cup 2024: भारत की जूनियर वीमेंस टीम ने बांग्लादेश को एशिया कप के मुकाबले में बुरी तरह हरा दिया. भारत ने इस मुकाबले में 13-1 से जीत दर्ज की.
IND vs BAN Women's Junior Asia Cup 2024: भारत ने वीमेंस जूनियर एशिया कप 2024 के एक मुकाबले में बांग्लादेश को बुरी तरह हराया है. भारत की जूनियर वीमेंस हॉकी टीम ने यह मुकाबला 13-1 से जीत लिया. इस मुकाबले में टीम इंडिया की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत ने कुछ ही घंटे पहले क्रिकेट में हार का सामना किया था. उसे बांग्लादेश ने अंडर 19 एशिया कप 2024 के फाइनल मैच में हरा दिया था. लेकिन अब भारत ने क्रिकेट का बदला हॉकी से पूरा किया है. हालांकि वह खिताबी मुकाबला था.
भारत ने वीमेंस जूनियर हॉकी एशिया कप के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ मजबूत शुरुआत की थी. भारत ने पहले ही क्वार्टर में 3-1 की बढ़त बना ली थी. टीम इंडिया के लिए पहला गोल दीपिका ने किया था. वहीं बांग्लादेश के लिए एक मात्र गोल अर्पिता पाल ने किया था. टीम इंडिया ने इस बढ़त को आखिरी तक बनाए रखा और फासला भी बढ़ता गया. भारत ने दूसरे क्वार्टर में दो गोल दागे थे.
टीम इंडिया ने आखिरी क्वार्टर में दागे पांच गोल -
भारत ने पहले और दूसरे के बाद तीसरे क्वार्टर में भी शानदार प्रदर्शन किया. इसमें कुल तीन गोल दागे. साक्षी राणा और मुमताज ने इस क्वार्टर में गोल किया. टीम इंडिया ने चौथे और आखिरी क्वार्टर में कमाल ही कर दिया. भारत ने आखिरी क्वार्टर में कुल पांच गोल दागे. उसके लिए सबसे ज्यादा गोल मुमताज ने दागे. उन्होंने कुल चार गोल दागे. वहीं कनिका ने 3 और दीपिका ने भी 3 गोल किए. मनीषा, डुंग डुंग ब्यूटी और साक्षी राणा ने एक-एक गोल किया.
भारत ने बांग्लादेश से लिया बदला -
बांग्लादेश ने भारत को अंडर 19 एशिया कप 2024 के क्रिकेट मुकाबले में हरा दिया था. यह फाइनल मैच था. बांग्लादेश ने इसे 59 रनों से जीता. भारत-बांग्लादेश के बीच यह क्रिकेट मैच दुबई में खेला गया. इस मैच के कुछ ही घंटे बाद भारत की जूनियर वीमेंस हॉकी टीम ने बांग्लादेश को बुरी तरह हरा दिया.
यह भी पढ़ें : U19 Asia Cup 2024 Final: वैभव सूर्यवंशी नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है असली हीरो, U19 एशिया कप में लूटी महफिल