भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा है कि धोनी जो पिछले साल 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद आज तक टीम इंडिया में वापस नहीं आ पाए हैं उन्होंने आईपीएल के लिए जमकर पसीना बहाया है. और आईपीएल शुरू होने से पहले जो ट्रेनिंग कैम्प लगा था उसमें धोनी काफी मेहनत कर अभ्यास कर रहे थे. कोरोना के कारण चेन्नई सुपर किंग्स का ट्रेनिंग कैम्प स्थगित कर दिया गया था जिसके बाद सभी क्रिकेटर्स वापस अपने घर लौटना पड़ा. रैना ने कहा कि धोनी इस आईपीएल में कुछ अलग तरह से नजर आएंगे. क्योंकि उन्होंने अपनी तैयारी भी इस बार अलग की है.


स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड चैट शो के दौरान बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि, पहले कुछ दिनों उन्होंने ज्यादा सीरियस नहीं लिया और जिम पर फोकस किया. वो काफी बेहतरीन तरीके से शॉट्स खेल रहे थे. उनका फिटनेस लेवल भी लाजवाब था और वो थक भी नहीं रहे थे.


रैना ने आगे कहा कि, मैं उनके साथ पिछले कुछ सालों में काफी खेल चुका हूं. इस बार को कुछ नया लेकर आएंगे. बस मैं उम्मीद कर रहा हूं कि मैच जल्दी शुरू हो जाए. जिससे लोगों को ये पता चल सके कि धोनी की तैयारी कितनी मजबूत है और 2 महीने के कैम्प में उन्होंने क्या क्या किया है.


रैना ने आगे कहा कि जब कोई मेहनत करता है तो उसे लोगों की दुआ भी लगती है. रैना ने आगे कहा कि सबसे बेस्ट चीज ये होती थी कि जब मैं, रायजू, माही भाई और विजय बल्लेबाजी करते थे तो हम सबमें से धोनी भाई सबसे लंबे समय तक बल्लेबाजी करते थे.