लॉकडाउन के दौरान रवींद्र जडेजा ने फैंस को दिखाई तलवारबाजी, डेविड वॉर्नर भी हो गए भौचक्का
रवींद्र जडेजा ने लॉकडाउन के दौरान फैंस के लिए तलवारबाजी दिखाई और फिर उसे अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी डाला. इस दौरान उनके वीडियो पर डेविड वॉर्नर ने भी कमेंट कर उनकी तारीफ की.
![लॉकडाउन के दौरान रवींद्र जडेजा ने फैंस को दिखाई तलवारबाजी, डेविड वॉर्नर भी हो गए भौचक्का How good: David Warner in awe of Ravindra Jadejas sword swinging skills लॉकडाउन के दौरान रवींद्र जडेजा ने फैंस को दिखाई तलवारबाजी, डेविड वॉर्नर भी हो गए भौचक्का](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/13183127/pjimage-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारतीय ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा अपने ट्रेडमार्क तलावर सेलिब्रेशन के लिए जाने जाते हैं. लॉकडाउन के दौरान सभी क्रिकेटर्स अपने घरों में बंद हैं ऐसे में जडेजा ने अपने फैंस के मनोरंजन के लिए एक बार फिर तलवारबाजी दिखाई है. जडेजा ने जिस तरह से तलवार के साथ कलाबाजी की उससे सभी फैंस चौंक गए और सभी जडेजा का ये स्टंट देख उनकी तारीफ करने लगे.
जडेजा ने अपने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि, 'एक तलवार अपनी चमक खो सकती है लेकिन अपने मास्टर का अनादर नहीं कर सकती.' उनके इस वीडियो को अभी तक 3.7 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
A “SWORD” MAY LOOSE IT’S SHINE,BUT WOULD NEVER DISOBEY IT’S MASTER #rajputboy pic.twitter.com/kKyKQ9vSWk
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) April 12, 2020
बता दें कि उनका यह रूप लोगों को काफी पसंद आ रहा है. जड़ेजा वर्ल्ड क्रिकेट में तलवारबाजी वाले सेलिब्रेशन के लिए फेमस हैं. जामनगर में जन्मे जड़ेजा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे इसे राजपूतों वाली स्टाइल में करते हैं. वीडियो को देखते ही ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा कि, ये कितना बेहतरीन है. वॉर्नर ने इसके आगे स्माइल वाली इमोजी भी लगाई.
बता दें कि इससे पहले यानी की पिछले आईपीएल के दौरान डेविड वॉर्नर को देखा गया था कि एक वीडियो शूट के दौरान वो जडेजा का ट्रेड मार्क स्टाइल कॉपी करने की कोशिश कर रहे थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)