Neeraj Chopra Prize Money: रविवार को भारतीय दिग्गज एथलीट नीरज चोपड़ा ने बुडापेस्ट में रच दिया. दरअसल, नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय हैं. वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम सिल्वर मेडल जीता. नीरज चोपड़ा ने फाइनल में 86.32 मीटर, 84.64 मीटर , 87.73 मीटर और 83.98 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड जीता. लेकिन क्या आप जानते हैं एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को कितने पैसे मिले?
नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम को कितने पैसे मिले?
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा पर जमकर पैसों की बारिश हुई. एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा को बतौर प्राइज मनी 70 हजार डॉलर मिले. अगर भारतीय रूपए में यह कीमत आंके तो तकरीबन 58 लाख रूपए बनते हैं. वहीं, एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम को 35 हजार डॉलर मिले, यानि भारतीय रूपए में तकरीबन 29 लाख रूपए.
नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 के लिए किया क्वालिफाई
गौरतलब है कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के साथ ही नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 के लिए क्वालिफाई कर लिया. इससे पहले नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक्स (2021), एशियाई खेल (2018), राष्ट्रमंडल खेल (2018) में गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं. साथ ही नीरज चोपड़ा डायमंड लीग टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतने का कारनामा कर चुके हैं. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर पीएम मोदी समेत देश के मशहूर हस्तियों ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी. दरअसल, नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय हैं.
ये भी पढ़ें-