तो इस तरह शर्मीले सहवाग को मास्टर ब्लास्टर सचिन ने सिखाया था बोलना
सचिन ने कहा कि, सहवाग को बुलवाना काफी मुश्किल था और उन्हें इसके लिए कई तरह के ट्रिक्स करने पड़ते थे.
नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर उस रूतबे को पहले ही पा चुके थे जिसके लिए सहवाग ने मैदान में कदम रखा था. सहवाग को भी इस बात का शायद अंदाजा नहीं लग पाया होगा कि एक दिन वो उस शख्स के साथ ओपनिंग करेंगे जिसे वो अपना आइडल मानते हैं.
सहवाग बचपन से ही सचिन को देखते आए थे और टीम इंडिया में आने के बाद उन्हीं की तरह खेलने भी लगे. बल्कि उनसे और आक्रामक.
सहवाग के अगर शुरूआती दिनों की बात करें तो उस समय सहवाग काफी आक्रामक थे. लेकिन क्या वो शुरू से ही ऐसे थे?
अगर हम सचिन के शब्दों में जाने तो दिल्ली के इस बल्लेबाज ने सचिन के साथ मिलकर वनडे में दूसरे सबसे बेस्ट पार्टनरशिप का रिकॉर्ड कायम किया था. तो वहीं सहवाग उस समय काफी शर्मीले भी थे.
सचिन ने कहा कि, सहवाग को बुलवाना काफी मुश्किल था और उन्हें इसके लिए कई तरह के ट्रिक्स करने पड़ते थे.
'वॉट द डक 3' सहवाग को लेकर खुलासा करते हुए सचिन ने कहा कि जब सहवाग टीम में आया था तो वो काफी शर्मीला था. जब हम एक साथ खेला करते थे तो मुझे उसे आरामदायक महसूस करवाना पड़ता था. इसलिए मैं उसे डिनर पर एक साथ बुलाता था जहां उसने मुझे बताया था कि वो शाकाहारी है.
तेंदुलकर ने एक और खुलासा करते हुए कहा कि सहवाग को लेकर एक मिथक की उसे खाने से इंसान मोटा हो जाता है. उसने बताया था कि वो चिकन इसलिए नहीं खाता क्योंकि इससे मोटे होते हैं. जिसके बाद मैंने उसे कहा कि क्या मैं मोटा दिखता हूं. जिसके बाद उसने चिकन खाना शुरू कर दिया.
आपको बता दें कि सचिन और सहवाग की जोड़ी ने भारत को कई मैच जिताए हैं तो वहीं ये ऐसी जोड़ी थी जिससे पूरी दुनिया के गेंदबाज खौफ खाते थे.