नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के 10वीं की बोर्ड परीक्षा में भारतीय कप्तान विराट कोहली पर प्रश्न पूछा गया. कोहली के बारे में पूछे गए प्रश्न को देखकर बच्चे भी काफी हैरान थे. अग्रेंजी के प्रश्न पत्र में कोहली के जीवन के उपर निबंध लिखने के लिए आया था.

'हिन्दुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चों को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि परीक्षा में इस तरह का कोई प्रश्न पूछा जा सकता है लेकिन अपने आइडल के बारे में पूछे गए प्रश्न का उत्तर देकर वो काफी खुश थे. मुर्शिदाबाद के शमीम अख्तर का कहना है कि वो उन्हें अपने आइडल के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देकर बहुत खुशी हुई.

इस प्रश्न में कोहली के जीवन और उनके क्रिकेटिंग करियर से जुड़े कुछ आंकड़े दिए गए थे जिसे पढ़कर बच्चों को जावाब देना था.

कोहली फिलहाल साउथ अफ्रीका के लंबे दौरे के बाद ब्रेक पर हैं. बीसीसीआई ने श्रीलंका में खेले जा रहे निदहास ट्रॉफी में उन्हें आराम दिया है. उनकी जगह टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं.

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से विराट कोहली अपने शानदार फॉर्म में हैं. कोहली टीम इंडिया के लिए 66 टेस्ट, 208 वनडे और 57 टी-20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट मैचों में कोहली ने 53.40 की औसत से 5554 रन बनाए हैं जिसमें 21 शतक और 16 अर्द्धशतक शामिल है.

वनडे क्रिकेट में कोहली का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. 58.10 की औसत से कोहली ने वनडे में 9588 रन बनाए हैं जिसमें 35 शतक और 46 अर्द्धशतक शामिल है. कोहली वनडे में सबसे अधिक शतकों के मामले में महान क्रिकेट सचिन के बाद दुनिया में दूसरे नंबर हैं.

वहीं टी-20 क्रिकेट में कोहली भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. टी-20 में कोहली ने 50.84 की औसत से 1983 रन बानाए हैं.