Malaysia Open S1000 Viral: इस समय मलेशिया ओपन एस1000 टूर्नामेंट खेला जा रहा है. यह बैडमिंटन का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट माना जाता है. इस टूर्नामेंट में भारतीय दिग्गज एचएस प्रणय खेल रहे हैं, लेकिन मंगलवार को बेहद शर्मनाक नजारा देखने को मिला. दरअसल एचएस प्रणय के मैच के दौरान रूफ से पानी का रिसाव होने लगा. यह लगातार बढ़ता ही गया. इसके बाद हालात इतने बदतर हो गए कि मैच को रोकना पड़ गया. हालिया दोनों में इस तरह की पहली घटना है जब किसी बड़े टूर्नामेंट्स में मैचों में इन खामियों के कारण रोका गया हो.


सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो


सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय बैडमिंटन स्टार एचएस प्रणय अपना मैच खेल रहे हैं, लेकिन लगातार रूफ से पानी के रिसाव के बाद खेल को रोकना पड़ जाता है. इस तरह मलेशिया ओपन एस1000 टूर्नामेंट के इंतजाम पर सवाल उठ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि आयोजकों की उदासीनता का नतीजा  है कि इस तरह के शर्मनाक नजारे देखने को मिले. इसकी जितनी आलोचना की जाए, वो कम होगी. बहरहाल सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






एशियन गेम्स में मेडल जीत रचा था इतिहास


बताते चलें कि भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी एचएस प्रणय ने एशियन गेम्स में मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. वहीं, इस टूर्नामेंट के महिला एकल में पीवी सिंधू को हार का सामना करना पड़ा था. दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने दुनिया के 16वें नंबर के खिलाड़ी जिया को 78 मिनट चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 21-16 21-23 22-20 से हराया था. इस तरह तकरीबन 41 साल बाद किसी भारतीय खिलाड़ी ने एशियन गेम्स के सिंगल्स में मेडल जीतने का कारनामा किया था.


ये भी पढ़ें-


PSL 2025: आईपीएल ऑक्शन में नहीं बिकने वाले खिलाड़ियों पर PSL की नजर, ये दिग्गज प्लेयर्स होंगे हिस्सा