एक्सप्लोरर
प्रणय-कश्यप अमेरिकी ओपन में नहीं लेंगे भाग, जयराम करेंगे भारतीय चुनौती की अगुवाई
मांसपेशियों में खिंचाव से उबर कर आठ महीने बाद वापसी कर रहे जयराम को क्वालीफायर खिलाड़ी के खिलाफ टूर्नामेंट के शुरूआती दौर में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
![प्रणय-कश्यप अमेरिकी ओपन में नहीं लेंगे भाग, जयराम करेंगे भारतीय चुनौती की अगुवाई HS Prannoy, Parupalli Kashyap give US Open a miss, Ajay Jayaram to lead Indian challenge प्रणय-कश्यप अमेरिकी ओपन में नहीं लेंगे भाग, जयराम करेंगे भारतीय चुनौती की अगुवाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/12084022/index.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फुलर्टन: बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम आज से शुरू हो रहे अमेरिकी ओपन में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे जिसमें गत चैम्पियन एचएस प्रणय और पिछले साल के उपविजेता पारूपल्ली कश्यप भाग नहीं ले रहे. प्रणय ने अगामी व्यस्त सत्र को देखते हुए फिट रहने के लिए इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने का फैसला किया है.
आने वाले दिनों में कई अहम टूर्नामेंट होने हैं जिसमें मलेशिया ओपन (700,000 डालर इनामी राशि), इंडोनेशिया ओपन (1,250,000 डालर इनामी राशि), विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेल शामिल हैं. कश्यप पैर में लगी चोट से उबर रहे हैं जो उन्हें फरवरी में ऑस्ट्रिया ओपन के दौरान लगी थी.
मांसपेशियों में खिंचाव से उबर कर आठ महीने बाद वापसी कर रहे जयराम को क्वालीफायर खिलाड़ी के खिलाफ टूर्नामेंट के शुरूआती दौर में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. महिला एकल में पहले दौर में अरुणा प्रभुदेसाई का सामना कनाडा की रशेल होनद्रिच और वैष्णवी रेड्डी जाक्का का मुकाबला जापान की दूसरे वरीय खिलाड़ी सयाका सातो से होगा.
पुरूष युगल वर्ग में भारत की मनु अत्री और सुमीत रेड्डी की दूसरी वरीय जोड़ी चुनौती पेश करेगी. क्वालीफायर्स के पुरूष एकल में अजय कुमार का सामना कनाडा के टिमोथी चीउ से होगा. वह पुरूष युगल में हरि किरण चेरेड्डी के साथ जोड़ी बना कोर्ट में उतरेंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion