विस्फोटक बल्लेबाज़ ने तोड़ा टीम के कोच का जबड़ा
हालांकि इससे गैरी की जानक को किसी भी तरह का खतरा नहीं है लेकिन गैरी ने खुद इस घटना के बाद सभी को हिदायत दी है कि अब हर किसी को हेलमेट लगाने की आवश्यकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजबकि इस सीज़न आईपीएल में वो आरसीबी टीम के हेड कोच के रूप में नज़र आएंगे.
गैरी कर्स्टन साल 2011 में विश्वकप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रहे हैं.
इस घटना की जानकारी होबार्ट हरिकेंस टीम के कप्तान जॉर्ड बेली ने दी, उन्होंने cricket.com.au से बातचीत में बताया कि बाहर का आउटफील्ड गीला था, जिसकी वजह से टीम ने अंदर अभ्यास करना सुनिश्चित किया. तभी प्रेक्टिस के दौरान गैरी को चोट लग गई.
गैरी के जबड़े पर चोट लगने के तुरंत बाद ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उनका इलाज हुआ.
ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस के कोच गैरी कर्स्टन को ट्रेनिंग करते समय एक मुंह पर गेंद आकर लगी. जिसके कारण उनका जबड़ा टूट गया.
ये शॉट इतना तेज़ था जिससे गैरी के कुछ दांत और जबड़ा टूट गया है.
जब गैरी को गेंद लगी तो वो अपनी टीम के सलामी बल्लेबाज़ डार्सी शॉर्ट को बल्लेबाज़ी की प्रेक्टिस करा रहे थे, लेकिन तबी उन्होंने इतना तेज़ शॉट मारा कि गैरी को संभलने का भी मौका नहीं मिला और गेंद सीधे आकर उनके जबड़े पर लगी.
बिग बैश लीग टूर्नामेंट के बीच एक बड़ा हादसा होते होते टल गया हालांकि क्रिकेट जगत के दिग्गज कोच को इसमें गंभीर चोट लगी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -