Paris Paralympics Viral Video: पेरिस पैरालंपिक्स में पैरा एथलीटों का खूब जलवा देखने को मिला. इस पैरालंपिक्स में भारत ने अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. भारतीय पैरा एथलीटों ने 7 गोल्ड मेडल के अलावा 9 सिल्वर मेडल और 13 ब्रॉन्ज मेडल जीता. इस तरह भारतीय खिलाड़ियों ने 29 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. भारत मेडल टैली में 18वें नंबर पर रहा. यह पैरालंपिक्स इतिहास में भारत का बेस्ट परफॉर्मेंस है. इससे पहले भारत ने टोक्यो पैरालंपिक्स में 20 मेडल जीते थे. जिसमें 3 गोल्ड मेडल के अलावा 7 सिल्वर मेडल और 10 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है.


पैर नहीं, लेकिन कपल ने जीत लिया गोल्ड मेडल


बहरहाल, सोशल मीडिया पर पेरिस पैरालंपिक्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, इस मेगा इवेंट्स में पत्नी-पत्नी दोनों ने गोल्ड मेडल जीता. इसके बाद दोनों कपल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दोनों कपल जीतने के बाद खुशी से उछल पड़े. लेकिन इन दोनों कपल की कहानी बेहद प्रेरणादायक है. दोनों कपल के अपने पैर नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. इन दोनों कपल ने अपनी कमजोरी को आड़े नहीं आने दिया. अब सोशल मीडिया पर फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






पेरिस पैरालंपिक्स में इन देशों का रहा जलवा


पेरिस पैरालंपिक्स में चीन ने सबसे ज्यादा मेडल जीते. चीन के खिलाड़ियों ने 94 गोल्ड मेडल के अलावा 76 सिल्वर मेडल और 50 ब्रॉन्ज मेडल जीते. इस तरह चाइनीज खिलाड़ियों ने कुल 220 मेडल्स पर कब्जा जमाया. वहीं, इसके बाद ग्रेट ब्रिटेन दूसरे नंबर पर रहा. ग्रेट ब्रिटेन ने 49 गोल्ड मेडल के अलावा 44 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज जीते. ग्रेट ब्रिटेन ने कुल 124 मेडल्स जीते. इस फेहरिस्त में टॉप-5 देशों की बात करें तो चीन के अलावा ग्रेट ब्रिटेन, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, नीदरलैंड्स और ब्राजील का नाम शामिल है.


ये भी पढ़ें-


Most Runs in Test: जो रूट ने कुमार संगकारा को पछाड़ा, लेकिन सचिन तेंदुलकर से कितने पीछे?


IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर को क्यों नहीं मिला मौका? यहां जानें