पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को अपने जमाने में दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जाता था. अख्तर की पांव की ऊंगलियां तोड़ देने वाली यॉर्कर गेंदे आज भी क्रिकेटर्स को डरा देती हैं. 44 साल के इस खिलाड़ी ने टेस्ट में 178 विकेट और वनडे में 247 विकेट लिए थे. साल 2003 वर्ल्ड कप के दौरान अख्तर ने 161.3 किमी की रफ्तार से इंग्लैंड के खिलाफ केप टाउन में गेंद फेंकी थी.


अख्तर ने एक वीडियो पॉडकास्ट के दौरान बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक उनकी गेंदों को पढ़ने में सबसे आगे थे. अख्तर के अनुसार इंजमाम उनकी गेंद की स्पीड को आराम से पढ़ लेते थे. तो वहीं नेट्स में भी कभी भी इंजमाम को अख्तर की गेंदों को खेलने में कोई दिक्कत नहीं हुई.


अख्तर ने आगे कहा कि, वो इंजमाम थे. मेरा एक्शन भी ठीक ब्रेट ली तरह काफी उलझा हुआ है, लेकिन मैं उन 10 सालो में एक बार भी इंजमाम को नेट्स में आउट नहीं कर पाया. वो मेरी गेंदों को किसी भी दूसरे गेंदबाज से बेहतर और जल्दी पढ़ते थे.


शोएब ने यहां राहुल द्रविड़ की भी तारीफ की और कहा कि द्रविड़ इकलौते ऐसे बल्लेबाज थे जिनकी दीवार में छेद करना बेहद मुश्किल था. ऐसे में जब द्रविड़ स्ट्रोक्स खेलते थे तभी उनको आउट करने के कुछ मौके मिल पाते थे.


अख्तर ने यहां दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जैक कालिस की भी तारीफ की और कहा कि ऐसा ऑल राउंडर मैंने आज तक नहीं देखा था.