(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बॉल टेंपरिंग विवाद पर बोले स्टीव स्मिथ, मैं चार दिनों तक रोया था
बॉल टेंपरिंग विवाद में ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और आईसीसी ने बैन लगा दिया है. इस सूची में कैमरन बैनक्रॉफ्ट, स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर शामिल है.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने बॉल टेंपरिंग विवाद में एक नया खुलासा किया है. स्मिथ ने कहा कि बॉल टेंपरिंग विवाद में फंसने के बाद वो चार दिनों तक लगातार रोये थे. आपको बता दें कि बॉल टेंपरिंग विवाद में ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और आईसीसी ने बैन लगा दिया है. इस सूची में कैमरन बैनक्रॉफ्ट, स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर शामिल है.
Steve Smith reveals he 'cried for four days' after ball-tampering scandalhttps://t.co/jsyt0rDZPq pic.twitter.com/SMoNQi09Ja
— The Australian (@australian) June 4, 2018
आपको बता दें कि स्मिथ और वॉर्नर को जहां 1 साल के लिए बैन किया गया है तो वहीं बैनकॉफ्ट को सिर्फ नौ महीनों के लिए सस्पेंड किया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि वॉर्नर को आनेवाले समय में क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई की कप्तानी नहीं दी जाएगी. आपके बता दें कि अगले महीने से शुरू होने वाले ग्लोबल टी 20 कनाडा लीग में दोनों खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
इस लीग में स्मिथ जहां टोरंटो नेशनल्स के लिए खेल रहे हैं तो वहीं स्मिथ अपनी पूरी मैच फीस ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में कम्यूनीटि क्रिकेट प्रोजेक्ट्स को डोनेट करेंगे.
सिडनी के नॉक्स ग्रामर स्कूल में बोलते हुए स्मिथ ने कहा कि, सच बताउं तो मैं लगातार चार दिनों तक रोया था. मेरे लिए वो पल काफी तनावपूर्ण था. मैं काफी खुशकिस्मत हूं कि मेरे पास मेरे करीबी दोस्त, मेरा परिवार था जो मुझसे हर समय बात करता था. इन लोगों की वजह से ही मैं उस घटना को भुला पाने में कामयाब हो सका.