नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के वाइट बॉल कप्तान एरॉन फिंच ने खुलासा किया है कि साल 2018 की सीरीज के दौरान उन्हें डरावने सपने आते थे. ऐसा तब होता था जब भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह उन्हें आउट करने के बाद उनके विकेट का मजाक बनाते थे. इनिंग्स को ओपन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने भारत के खिलाफ इस सीरीज में तीनों फॉर्मेट में संघर्ष किया था जहां वो भुवनेश्वर कुमार की इनस्विंग गेंदों को खेलने में सक्षम नहीं हो पता थे.
फिंच ने हाल ही में रिलीज हुए 'दी टेस्ट' डॉक्यूमेंट्री में इस बात का खुलासा किया कि कैसे वो रात को पसीने में उठते थे और उन्हें बार बार इस चीज की याद आती थी कि भुवनेश्वर की गेंदे उन्हें कैसे आउट कर रही है.
6 मैचों की लिमिटेड ओवर सीरीज में कुमार फिंच को 4 बार आउट कर चुके हैं जिसमें तीन बार वनडे और एक बार टी20 शामिल है. फिंच ने आगे ये भी बताया कि वो इस बात से डेर होते थे कि उन्हें अगले दिन बुमराह का सामना करना है.
उन्होंने कहा, ''कई बार ऐसा हुआ जब मैं रात को सिर्फ ये सोचकर उठ जाता था कि अगले दिन मुझे बुमराह का सामना करना है. वो हमेशा मुझे मजाकिया अंदाज में आउट कर देते थे.
भारतीय टीम ने बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी को 3-1 से अपने नाम किया था. यहां टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार कोई टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी. इसके बाद टीम ने वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था और फिर 1-1 से टी20 सीरीज को बराबर किया था.
इस टेस्ट जीत के पीछे जसप्रीत बुमराह का हाथ सबसे ज्यादा था क्योंकि इस गेंदबाज ने 4 मैचों में 21 विकेट निकाले थे.