क्रिकेट बैट्स के साथ मनीष पांडेय का है अलग रिलेशन, कहा- 'मेरे बैग में मेरी 5 गर्लफ्रेंड्स है'
टीम इंडिया के बल्लेबाज मनीष पांडेय ने कहा कि उनके पास उनकी 5 गर्लफ्रेंड हैं जिन्हें वो हमेशा अपने बैग में रखते हैं. ऐसे में वो अपने बल्ले से भी उतना ही प्यार करते हैं जिनती अपनी पत्नी अश्रिता से करते हैं.
![क्रिकेट बैट्स के साथ मनीष पांडेय का है अलग रिलेशन, कहा- 'मेरे बैग में मेरी 5 गर्लफ्रेंड्स है' I have 5 girlfriends in my bag Manish Pandey reveals his hilarious relationship with his cricket bats क्रिकेट बैट्स के साथ मनीष पांडेय का है अलग रिलेशन, कहा- 'मेरे बैग में मेरी 5 गर्लफ्रेंड्स है'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/19135053/pjimage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज मनीष पांडेय ने अपने बल्ले से गर्लफ्रेंड्स की तुलना कर दी. कर्नाटक के इस क्रिकेटर ने कहा कि वो अपने बल्ले को अपनी गर्लफ्रेंड की तरह मानते हैं. वो जितना अपने बल्ले को प्यार करते हैं ठीक उतना ही वो अपनी पत्नी अश्रिता के साथ भी प्यार करते हैं. अश्रिता एक अभिनेत्री हैं. साल 2019 में दोनों ने मुंबई में शादी रचाई थी.
मनीष ने 26 वनडे, 38 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने कहा कि उनकी अपने बल्लों से तब लड़ाई होती है जब वो एड्ज लेना शुरू कर देते हैं. उन्होंने आगे कहा कि उनकी हर गर्लफ्रेंड अलग है. मनीष ने उस बल्ले का भी नाम बताया जिससे उन्होंने आईपीएल में पहली बार शतक जड़ा था. उस बल्ले का नाम 'शैडो' बैट है.
मनीष पांडेय ने आगे कहा कि जब उनकी असली पत्नी उनके साथ नहीं रहती हैं और मैच खेल रहे होते हैं तब उनका सहारा ये बल्ले ही होते हैं. मैं कई बार इनसे लड़ा भी हूं और बताता हूं कि ये बल्ले बदल गए हैं. ऐसे में मुझे वहां से जवाब मिलता है कि, मनीष हमें लगता है कि तुम बदल गए हैं.
'मेरे बैग में मेरी 5 गर्लफ्रेंड्स रहती हैं और मैं उन्हें हर नए अवसर पर बाहर निकलता हूं. ऐसे में मुझे पूरा भरोसा होता है कि एक न एक बार ये कमाल जरूर करेंगी.' पिछला साल मनीष पांडेय के लिए सही नहीं था क्योंकि वो वर्ल्ड कप टीम में चुने तो गए लेकिन उन्हें मौके नहीं मिले. वहीं वो बार बार टीम से अंदर बाहर होते रहे. मनीष आईपीएल में फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)