भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने कहा है कि वो अपनी पिंडली की चोट से पूरी तरह उभर चुके हैं और कोरोना वायरस खत्म होने के बाद टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए तैयार हैं. लेकिन उन्होंने यहां ये भी कहा कि उन्हें पहले फिटनेस टेस्ट क्लियर करना होगा तभी वो नेशनल टीम में शामिल हो पाएंगे. मुंबई का ये खिलाड़ी न्यूजीलैंड दौरे के दौरान चोटिल हो गया था जहां रोहित को वापस देश लौटना पड़ा था. चोट के कारण रोहित दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी शामिल नहीं थे लेकिन अंत में कोरोना के चलते उस सीरीज को भी रद्द कर दिया गया था.


ला लीगा के फेसबुक पेज पर शनिवार को रोहित शर्मा ने कहा कि, लॉकडाउन से पहले मैं पूरी तरह से मैच खेलने के लिए तैयार था. लेकिन अब मैं दोबारा फिटनेस टेस्ट देने के लिए तैयार हूं क्योंकि लॉकडाउन में सबकुछ एक जगह आकर ठहर गया है. एक बार सबकुछ खुलने के बाद मुझे सबसे पहले एनसीए जाकर अपना फिटनेस टेस्ट देना होगा. टेस्ट पास करने के बाद मैं अपनी ड्यूटी फिर से निभा सकता हूं.


रोहित ने कहा कि वो अभी भी टीम के खिलाड़ियों के साथ हैंगआउट करना मिस करते हैं. ऐसे में वो उन खिलाड़ियों से वीडियो कॉल के जरिए संपर्क में हैं.


रोहित ने आगे कहा कि जब आप पूरे साल सभी खिलाड़ियों के साथ खेलते हैं समय बिताते हैं तो आपके लिए वो एक परिवार जैसा माहौल बन जाता है. ऐसे में लॉकडाउन खुलते ही मैं सबसे पहले अपने साथ खिलाड़ियों के साथ मिलूंगा और फिर कुछ गेंद मारने की कोशिश करूंगा.


बता दें कि 33 साल का ये खिलाड़ी मुंबई में रहता है जहां कोरोना के केस अभी भी सबसे ज्यादा है. ऐस में रोहित ने कहा कि वो अपनी डायट और रनिंग के जरिए अपने आप को फिट रखने की कोशिश कर रहे हैं.