नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रकोप ने पूरी दुनिया के स्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स पर फुल स्टॉप लगा दिया है. ऐसे में खिलाड़ियों के लिए ये काफी मुश्किल वक्त है क्योंकि एक तरफ सभी प्लेयर्स की प्रैक्टिस बंद है तो वहीं कई खिलाड़ी ट्रेनिंग भी नहीं कर पा रहे हैं. इस बीच ज्यादातर खिलाड़ी सोशल मीडिया पर एक्टिव हो चुके हैं. कई खिलाड़ी सोशल मीडिया पर फैंस के सवालों के जवाब दे रहे हैं.


ऐसे में केविन पीटरसन ने कल पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद के साथ लाइव चैट किया. इस इंस्टाग्राम चैट में शहजाद सही ढंग से बात नहीं करते दिखे जिसपर केविन पीटरसन ने उन्हें लाइव के बीच में ही लताड़ दिया. शहजाद हाल ही में पीएसएल का हिस्सा थे.





दरअसल शहजाद जब केविन पीटरसन का जवाब दे रहे थे तो उन्होंने गलती से पीएसएल की जगह आईपीएल बोल लिया. उन्होंने कहा कि, मैंने आईपीएल में अपना बेस्ट दिया है और मैं काफी मेहनत कर रहा हूं. इसके बाद पीटरसन ने उन्हें बक्शा नहीं.


केविन ने इस दौरान शहजाद से पूछा था कि, तुम पीएसएल में चल क्यों नहीं पा रहे? इसपर शहजाद ने जवाब दिया कि, वो जम नहीं पा रहे और न ही उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं. ऐसे में वो काफी मेहनत कर रहे हैं लेकिन कुछ नहीं हो पा रहा. इसके बाद पीटरसन आग बबूला हो गए और उन्होंने सीधे शहजाद को लताड़ना शुरू कर दिया. पीटरसन ने कहा कि, तुम क्या बोल रहे हो? तुम्हें कुछ समझ आ रहा है? जिस तरह से तुम मुझे जवाब दे रहे हो मैं कोई पत्रकार नहीं. मैं तुम्हारी बातों को एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल दे रहा हूं.





इसके बाद शहजाद ने जवाब देते हुए कहा कि मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी नहीं कर पा रहा हूं. अब केविन ने फिर शहजाद की क्लास लगाई और कहा कि, तुम नंबर 1,2,3,4,5,6 किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हो ऐसे में तुम्हें 13वें नंबर पर खेलना चाहिए.


बता दें कि जब शहजाद ने पाकिस्तान की तरफ से खेलना शुरू किया था तो उन्हें बड़ा नाम कहा जा रहा था लेकिन उनका फॉर्म और विवाद उन्हें ले डूबा. वो बार बार टीम से बाहर होते रहे. ऐसे में वो अब पाकिस्तान के लिए रेगुलर भी नहीं खेलते. इस साल पीएसेल में उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है.