बाबर आजम को हाल ही में पाकिस्तान की वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. ऐसे में अब उन्होंने तनवीर अहमद के जरिए दिए गए बयान पर पलटवार किया है. तनीवर ने बाबर को सलाह दी थी कि उन्हें अपनी पर्सनालिटी और अंग्रेजी बोलने में सुधार करना चाहिए.
पाकिस्तान के खिलाड़ियों को अक्सर उनकी अंग्रेजी के चलते कई बार ट्रोल किया गया है. इससे पहले टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को भी उनकी खराब इंग्लिश के चलते काफी ट्रोल किया गया था. अहमद ने एक यूट्यूब वीडियो में कहा था कि अगर बाबर अपनी चुनिंदा स्किल्स पर काम करें तो काफी बेहतरीन खिलाड़ी बन सकते हैं.
तनवीर ने कहा था, बाबर आजम को अपनी अंग्रेजी में सुधार करना होगा. क्योंकि वो जब कप्तान होंगे उन्हें पोस्ट और प्री मैच के दौरान इंग्लिश में ही बात करनी होगी. ऐसे में उन्हें इंटरव्यू भी देना होगा. 41 साल के तनवीर ने 5 टेस्ट, 2 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है.
तनवीर के इस बयान का अब जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि, मेरा काम क्रिकेट खेलना है. मैं गोरा नहीं हूं और मुझे अंग्रेजी अच्छे से आती है. हालांकि मैं इसपर और काम कर रहा हूं. ऐसे में आपको थोड़ा समय देना पड़ता है. आप कोई भी चीज इतनी जल्दी नहीं सीख सकते.
काफी अच्छा लगा था जब बांग्लादेशी फैंस ने भारत की हार पर 'मौका मौका' गाया था: नासिर होसैन
क्रिकेट बैट्स के साथ मनीष पांडेय का है अलग रिलेशन, कहा- 'मेरे बैग में मेरी 5 गर्लफ्रेंड्स है'